मोदी के बजट से भरेगी यूपी की झोली, सीएम योगी के इन 5 ड्रीम प्रोजेक्ट पर बरसेगा पैसा!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2626234

मोदी के बजट से भरेगी यूपी की झोली, सीएम योगी के इन 5 ड्रीम प्रोजेक्ट पर बरसेगा पैसा!

Budget 2025: केंद्र सरकार के बजट पर उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी नजर बनी हुई है. इसके अनुसार ही यूपी सरकार अपने बजट को अंतिम रूप देगी. बजट 2025 पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं. 

Budget 2025

Union Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट आज पेश होने जा रहा है. इससे यूपी समेत देशभर की जनता को ढेरों उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट आज सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी. वहीं प्रदेश सरकार की निगाहें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्रीय और केंद्र सहायतित योजनाओं से राज्य के हिस्से में आने वाले बजट पर हैं. एक अनुमान के मुताबिक केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, केंद्रीय योजनाएं, केंद्र सहायतित योजनाएं व विशेष सहायता मद से यूपी के हिस्से में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपये आ सकते हैं.

बजट से उत्तर प्रदेश को काफी उम्मीदें

केंद्र सरकार के बजट से उत्तर प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं. केंद्र सरकार के बजट पर यूपी सरकार के बजट का खाका निर्भर करेगा. आयकर में राहत और अन्य करों के बोझ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. केंद्रीय बजट में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्र सहायतित योजनाओं में यूपी को मदद पर निगाहें टिकी हैं. वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का आम बजट मध्यम वर्ग पर अधिक केंद्रित रह सकता है.

30 हजार करोड़ से ज्यादा मिलने की उम्मीद

वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, एक फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश को विभिन्न मदों में कुल मिलाकर 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिलने की संभावना है. 2024-25 के बजट में यूपी को 3.63 लाख करोड रुपए विभिन्न मदों में आवंटित हुए थे. केंद्रीय करों और शुल्कों की हिस्सेदारी में यूपी को पिछले वर्ष के मुकाबले 30 से 35 हजार करोड़ अधिक मिलने की उम्मीद है.

ड्रीम प्रोजक्ट के लिए बरसेगा पैसा
इस बजट में सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं से लेकर रोजगार और उद्योगों को लेकर विशेष प्रावधान किए जा सकते  हैं. रोजगार बढ़ाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम यानी एमएसएमई सेक्टर के कई ऐलान किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी, नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, रैपिड रेल यानी नमो भारत जैसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, जिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए काफी खास है. इस बजट से योगी सरकार को काफी उम्मीदें हैं कि इनके लिए जरूर अच्छा मिलेगा.

केंद्रीय बजट के बाद तय होगा यूपी बजट का आकार

आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट का खाका तय करेगी. केंद्र सरकार मध्यम वर्ग पर बजट में फोकस कर रही है.वहीं यूपी का वित्त विभाग फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश करने तैयारी कर रहा है. केंद्र से मिली हिस्सेदारी के हिसाब से यूपी सरकार के बजट का आकार तय होगा.

Budget 2025: मोदी सरकार से पिछली बार UP को मिला था महाबजट, नमो भारत-मेट्रो से फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट पर बरसेगा पैसा

 

Trending news