Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार कार तालाब मे जा गिरी. इस हादसे में हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत हो गई.
Trending Photos
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नौबस्ता कला गांव में भेलू कला तालाब में शुक्रवार देर रात एक तेज कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कार से 2 अधिवक्ताओं के शव बरामद किए गए. सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला.पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.
लखनऊ तालाब में कार डूबने से 2 की मौत
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को एक कार जिसका नंबर UP 32 NE 1110 है तालाब में जा गिरी. कार में सवार 2 अधिवक्ता की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला. ACP विभूतिखंड समेत चिनहट थाने की फ़ोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
पुलिस कर रही जांच
मरने वालों में 40 साल के कुलदीप कुमार अवस्थी, हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल और 37 साल के शशांक सिंह है. मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और जरूरी कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस दोनों की मौत के संदिग्ध पहलुओं पर जांच कर रही है. ये हादसा चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में भेलू कला तालाब का है.