Mirzapur News: एक कुंभ स्पेशल ट्रेन को मिर्जापुर तक लाने के बाद लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन को खड़ी कर नीचे उतर गया. अधिकारियों और कंट्रोल को मैसेज कर लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए कह दिया कि अब नहीं चल पाएगी.
Trending Photos
राजेश मिश्र/मिर्जापुर: महाकुंभ के लिए रेलवे द्वारा लगातार प्रयागराज से ट्रेनों का संचालन किया जा कर रहा है. प्रयागराज वाराणसी जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन को मिर्जापुर तक लाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को खड़ी करके नीचे उतर गया. अधिकारियों और कंट्रोल को मैसेज कर लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए कह दिया कि अब नहीं चल पाएगी हमसे ट्रेन. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई. मामला वाराणसी ए़डीजी जोन तक पहुंच गया. उन्होंने मिर्जापुर पुलिस को बताया. रेलवे से समन्वय बनाते हुए दूसरे ड्राइवर को भेजकर ट्रेन रवाना की गई. इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही.
अचानक खड़ी हो गई गाड़ी
बताया जा रहा है कि प्रयागराज रामबाग स्टेशन से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को लेकर लोको पायलट नत्थूलाल रवाना हुए थे. दोपहर करीब 1.15 बजे ट्रेन निगतपुर पहुंची तो स्टेशन मास्टर को मेमो देकर लोको पायलट ने ट्रेन खड़ी कर दी. कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निगतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन जो प्रयागराज से काशी वाराणसी के लिए आ रही थी. निगतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी अचानक खड़ी हो गई. कुछ देर तक यात्रियों में इस बात की आशंका थी कि स्टेशन होने के वजह से क्रॉसिंग के लिए या पैसेंजर के लिए गाड़ी यहां पर ब्रेक की हुई है. गाड़ी तकरीबन जब कई घंटों के ऊपर खड़ी रह गई तो यात्रियों के बीच में इस बात पर चर्चा हुई.
ट्रेन चालक की तबीयत खराब
कुछ यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर स्टेशन मास्टर से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रेन चालक के तबीयत खराब होने की वजह से गाड़ी खड़ी है. यात्रियों द्वारा इंजन के पास देखा गया तो वाकई में ड्राइवर की हालत काफी गंभीर थी और नीचे अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया. वही इन विषयों से अनभिज्ञ रहने वाले पैसेंजरो मे अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद सारे पैसेंजर नीचे उतर हंगामा करने लगे.
हंगामा बढ़ता देख स्टेशन मास्टर द्वारा कछवा थाना को सूचित करते हुए मौके पर पुलिस व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही गई. कछवा थाना अपने ऊपर अधिकारियों को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर भी मौके पर पहुंचकर कुंभ मेला से लौट रहे आक्रोशित श्रद्धालुओं से वार्ता कर अपने विश्वास में लेते हुए रेलवे विभाग के तमाम अधिकारियों से वार्ता कर दूसरे ड्राइवर को बुलाकर गाड़ी को वाराणसी की तरफ रवाना किया. सूत्रों की मानें तो जिस प्रकार हाईवे पर लाखों की संख्या में गाड़ी खड़ी देखने को मिल रही है इस प्रकार कई घंटों से ट्रेन भी खड़ी होती नजर आ रही थी