Ayodhya News: अयोध्या में शनिवार को एक युवती का शव नाले में मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है.
Trending Photos
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दलित युवती के साथ रेप के बाद उसके हाथ-पैर तोड़ दिए. इतना ही नहीं आंखें फोड़ कर शरीर से ब्लड से कई वार किए गए. शनिवार सुबह नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भागवत देखने घर से निकली थी लड़की
बताया गया कि पीड़िता मानसिक रूप से बीमार थी. 30 जनवरी की रात वह भागवत देखने के लिए घर से निकली थी. देर रात बेटी के न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. 31 जनवरी तक उसकी तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. शनिवार को उसका शव नाले में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पीड़िता के शरीर से गायब मिले कपड़े
बताया गया कि जहां लड़की का शव मिला वहां खून पड़ा था. लड़की के शरीर में कोई कपड़ा नहीं था. आशंका है कि उसके साथ रेप कर हत्या कर दी गई. हाथ पैर भी तोड़ दिए थे. हाथ पैर बंधा था. आंखें फोड़ दी गई थी. शरीर पर ब्लेड से वार करने के निशान मिले हैं. सूचना पर मौके पर सपा नेता मौके पर पहुंच गए और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. बताया गया कि सपा के पूर्व विधायक और मंत्री तेज नारायण पांडे ने पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा निशाना
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा कर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने लिखा, ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी. हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए.
यह भी पढ़ें : मरीज के पेट से निकले रिंच-नट बोल्ट, कोलकाता से यूपी लौटा बेटा तो मां-बाप रह गए हैरान
यह भी पढ़ें : लखनऊ वाराणसी रेलवे ट्रैक पर युवक को ट्रेन ने रौंदा!, मिश्रौली स्टेशन के पास मिली बॉडी