Jhansi News: जिन आंखों में शादी का ख्वाब सज रहा था, उसे जयमाल और सगाई के बाद लौटते समय रास्ते में मौत मिली. झांसी में एक दर्दनाक हादसे में तीन कार सवार युवकों की मौत हो गई.
Trending Photos
Jhansi News: झांसी थाना बबीना क्षेत्र के ग्राम बडोरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक कार और ट्रक की भिडंत में कार सवार दूल्हा और उसके दो दोस्त की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि ललितपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में उस युवक की भी मौत हो गई, जिसकी सामूहिक शादी सम्मेलन में जयमाला कार्यक्रम होने के बाद मंदिर में सगाई हुई थी. सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों युवक झांसी के सिया गांव के रहने वाले थे. वहीं कार टकराने की तस्वीर हाइवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं.
सगाई के बाद दोस्तों संग लौटते समय हादसा
बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब करन विश्वकर्मा सामूहिक विवाह सम्मेलन ललितपुर में जयमाला कार्यक्रम में शामिल हुआ, फिर एक मंदिर में सगाई रस्म के बाद अपने दोस्तों प्रद्युम्न यादव और प्रद्युम्न सेन के साथ कार में सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहा था खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. रास्ते में बडोरा गांव के पास अचानक एक पिल्ला आ जाने से करन अपना नियंत्रण खो बैठा.
शव निकालने बुलानी पड़ी जेसीबी
कार सवार ने पहले कंटेनर में टक्कर मारी फिर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कार बुरी तरह से ट्रक में फंस गई, जिसे निकालने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई. तीनों युवकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
क्या बोले सीओ सदर?
सीओ सदर आलोक कुमार ने बताया कि बबीना थानाक्षेत्र के अंतर्गत आज हुई सड़क दुर्घटना में चिरगांव थानाक्षेत्र के सिया गांव के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई. ये सभी ललितपुर जिले से एक सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे. मृतक करन विश्वकर्मा की स्वयं की सगाई हुई थी और ये वापस लौटकर अपने अपने साथियों के साथ गांव जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि कार की तेज रफ्तार थी और रोड के बीच में एक छोटा पिल्ला आ गया, जिसको बचाने के प्रयास में कार से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़े ट्रक में कार टकरा गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
दहेज में नहीं दी 'ब्रेजा कार' तो नहीं लाया बारात, सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी लड़की
गैंगस्टर सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी सील, हाजी रजा पर 24 मामले