उत्तराखंड निकाय चुनाव में क्या 2018 का रिजल्ट दोहरा पाएगी बीजेपी, 30 लाख वोटर करेंगे निर्णायक फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611201

उत्तराखंड निकाय चुनाव में क्या 2018 का रिजल्ट दोहरा पाएगी बीजेपी, 30 लाख वोटर करेंगे निर्णायक फैसला

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होगा. 30 लाख मतदाता 5405 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम धामी ने ताबड़तोड़ रोड शो किए. 

Uttarakhand Nikay Chunav

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्‍तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. अब सभी प्रत्‍याशी सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे. 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस बार उत्‍तराखंड निकाय चुनाव में 5405 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष कराने के निर्देश दिए हैं. 

100 नगर निगम अध्‍यक्षों के लिए 517 उम्‍मीदवार
उत्‍तराखंड की 11 नगर निगम में मेयर के 72 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, 89 नगर पालिका और नगर पंचायत अध्‍यक्ष के लिए 445 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पार्षद और वार्ड सदस्‍य के लिए 4888 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. 30 लाख 29 हजार मतदाता 23 जनवरी को वोट करेंगे. इसके लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्‍थल बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. 

अंतिम दिन सीएम धामी ने किया रोड शो 
इससे पहले सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने रुड़की नगर निगम में मेयर प्रत्‍याशी अनीता देवी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. सीएम धामी का रोड शोर रामनगर से शुरू होकर सिव‍िल लाइन, मेन बाजार से होते हुए नगर निगम पर समाप्‍त हुआ. आखिरी दिन सीएम धामी ने उत्‍तरकाशी के बडकोट बाजार में जनसभा की. इसके बाद हरिद्वार में भी विशाल रोड शो किया. देहरादून में बीजेपी प्रत्‍याशी के समर्थन में रोड शो किया. 

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने भी किया रोड शो 
रानीखेत नगर पालिका चिलियानौला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अरुण रावत के पक्ष में रोड शो किया. नगर पालिका चिलियानौला में अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार मैदान में हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे. करन माहरा ने कहा कि भारी संख्या में लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, महिला अपराधों के मामले में आज उत्तराखण्ड पहले नंबर पर है. 

उत्‍तराखंड की 11 नगर निगम सीटें
उत्‍तराखंड में 11 नगर निगम की सीटें हैं. इसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, श्रीनगर नगर, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्‍द्वानी, पिथौरागढ़, और अल्‍मोड़ा शामिल हैं. इसके अलावा 89 नगर पालिका और नगर पंचायत अध्‍यक्ष की सीटें हैं.  

पिछले निकाय चुनाव में बीजेपी का पलड़ा था भारी
बता दें कि पिछले नगर निकाय चुनाव में 34 निकाय के अध्‍यक्ष पद पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इसमें बीजेपी के पांच मेयर शामिल थे. देहरादून नगर निगम में सुनील उनियाल गामा ने कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को हरा दिया था. वहीं, इसके अलावा बीजेपी के ऋषिकेश से प्रत्‍याशी अनीता ममगाई, काशीपुर से उषा चौधरी, रुद्रपुर से रामपाल सिंह, हल्‍द्वानी से जोगेंद्र रौतेला ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस से कोटद्वार से हेमलता नेगी और हरिद्वार से अनीता शर्मा ने बाजी मारी थी. निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने 23 निकाय अध्‍यक्ष पदों पर कब्‍जा किया था.  

 

यह भी पढ़ें : बीजेपी में बागियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, निकाय चुनाव में ताल ठोकने वालों पर गिरी गाज

यह भी पढ़ें :  Uttarakhand Nikay Chunav: घर बैठे जानें अपने कैंडिडेट की पूरी कुंडली, उत्‍तराखंड निकाय चुनाव में पहली बार नई व्‍यवस्‍था लागू

Trending news