Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तस्वीरें देखकर मन मोहित हो जा रहा है. लोगों के लिए यह नाजार दिव्य और भव्य है. इस नजारा को देखने के बाद लोग भाव-विभोर हुए जा रहे हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. आस्था की नगरी प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ 2025 में भाग लेने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर आना लगातार जारी है.
महाकुंभ की पवित्रता को बनाए रखने में समर्पित स्वच्छाग्रही और गंगा सेवा दूत लगातार काम कर रहे हैं. इनके कारण क्षेत्र में लगातार साफ-सफाई का माहौल बना हुआ है.
इन कर्मियों की अटूट श्रद्धा के साथ सेवा बहुत ही शानदार नजारा पेश कर रहा है. इन कर्मियों की कर्त्तव्यपरायणता महाकुंभ को न केवल आस्था का केंद्र, बल्कि स्वच्छता का आदर्श स्थापित कर रहा है.
महाकुंभ में ऐसा दिव्य नजारा मन को भाव-विभोर विभोर कर रहा है. रात के समय रौशनी से जगमगाता कुंभ क्षेत्र और दिन में हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के नारे की गूंज के साथ ऐसा लग रहा है कि प्रयागराज में स्वर्ग उतर आया है.
महाकुंभ में बीमार श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य की उत्तम सेवाएं उपलब्ध कराई गई है. महाकुम्भ प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 125 रोड एम्बुलेंस, 17 रिवर एम्बुलेंस और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़