Guess This Top Actress: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर अपने फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. हर कोई इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कोई न कोई ऐसी पॉलिसी सेट जरूर करता है, जिससे उनके नेम-फेम पर कोई असर ना पड़े. आज हम आपको एस ऐसी ही खूबसूरती हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने भी फिल्मी पर्दे पर कदम रखने से पहले KISS न करने की पॉलिसी सेट की थी.
आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने 10 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने अभिनय से भी फैंस के बीच खूब प्यार बटोरा. लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उनको उनकी घुंघराले बालों ने दिलाई है, जिसमें वे बला की खूबसूरत लगती हैं.
हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया है. उन्होंने मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में जबरदस्त सफलता हासिल की. कम उम्र में ही उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. हम यहां 29 साल की साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. खास बात ये है कि उन्होंने शुरुआत में एक सख्त नियम बनाया था, जिससे वो हमेशा सुर्खियों में रहीं.
ये नियम था कि वो किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगी. फिल्म इंडस्ट्री में ये पॉलिसी अपनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उन्होंने इस पर लंबे समय तक अमल किया. उनकी इस खास शर्त की वजह से दर्शकों और फिल्ममेकर्स के बीच उनकी अलग पहचान बनी. अनुपमा ने साल 2015 में मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनकी मासूमियत और दमदार अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके बाद उन्होंने कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया.
हर बार वो अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत से खुद को टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर लिया. अनुपमा अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी' की वजह से लंबे समय तक सुर्खियां बटोरी. उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वे ऑन-स्क्रीन किसी भी एक्टर के साथ किसिंग सीन नहीं करेंगी. उनके इस फैसले ने उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाया. कई फिल्में ऐसी थीं, जिनमें किसिंग सीन की मांग की गई, लेकिन अनुपमा ने इसे करने से मना कर दिया.
अनुपमा की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. उनकी हर नई फिल्म को दर्शक बड़े एक्साइटमेंट के साथ देखते हैं. उन्होंने कम उम्र में ही अपने टैलेंट के दम पर सफलता हासिल की और साउथ सिनेमा की एक बड़ी स्टार बन गईं. उनकी मासूमियत, जबरदस्त अभिनय और अलग अंदाज की वजह से वो लाखों लोगों की पसंद बनी हुई हैं. आज उन्होंने अपने दम पर कम उम्र में 15 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हासिल की है. साथ ही उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें बेहद पसंद करती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़