Advertisement
trendingPhotos2656528
photoDetails1hindi

गोल्ड, आईफोन ही नहीं.. दुबई में ये चीजें भी हैं भारत से सस्ती, कौड़ियों के भाव उठा लाइए

Shopping Deals: अगर आप महंगे सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं तो दुबई आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. आमतौर पर दुबई को लग्जरी लाइफस्टाइल और ऊंची कीमतों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां कुछ चीजें भारत की तुलना में काफी सस्ती मिलती हैं. कम टैक्स लो इम्पोर्ट ड्यूटी और VAT में छूट जैसी वजहों से दुबई में कई प्रोडक्ट्स भारत की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होते हैं. 

1/6

दुबई सिर्फ एक महंगा शहर नहीं है बल्कि स्मार्ट शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह भी है. गोल्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स, कारें, आईफोन और फर्नीचर जैसी कई चीजें यहां भारत से सस्ती मिलती हैं. अगर आप भविष्य में दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन चीजों की खरीदारी करना न भूलें.

गोल्ड

2/6
गोल्ड

दुबई के गोल्ड मार्केट की दुनिया भर में पहचान है. यहां सोना भारत की तुलना में सस्ता मिलता है क्योंकि यहां इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स कम हैं. उदाहरण के लिए भारत में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब ₹88,000 प्रति 10 ग्राम है जबकि दुबई में यह इससे कम में उपलब्ध होता है. यही वजह है कि लोग दुबई से सोना खरीदने को प्राथमिकता देते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स

3/6
इलेक्ट्रॉनिक्स

अगर आप टीवी फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो दुबई आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां कम VAT और इम्पोर्ट टैक्स की वजह से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भारत से सस्ते मिलते हैं. उदाहरण के लिए एक 42 इंच का सैमसंग टीवी भारत में ₹26,990 का मिलता है जबकि दुबई में यही टीवी करीब 905 AED (₹20,000) में मिल जाता है.

आईफोन

4/6
आईफोन

दुबई में एप्पल के आईफोन की जबरदस्त डिमांड रहती है खासकर भारतीय पर्यटकों के बीच. यहां भारत की तुलना में आईफोन के दाम काफी कम होते हैं. उदाहरण के लिए भारत में आईफोन 16 प्रो की कीमत करीब ₹1,28,000 है जबकि दुबई में यही फोन करीब 4,200 AED (₹95,000) में मिल जाता है. यानी एक फोन पर ही ₹30,000 तक की बचत हो सकती है. यही वजह है कि दुबई जाने वाले भारतीय अक्सर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए आईफोन खरीदते हैं.

कारें

5/6
कारें

दुबई कार प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां कारों की कीमतें भारत से काफी कम होती हैं क्योंकि यहां इम्पोर्ट टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्जेज कम हैं. उदाहरण के लिए भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल ₹51.44 लाख में मिलता है. जबकि दुबई में यही मॉडल 172,900 AED (करीब ₹39 लाख) में उपलब्ध है. यानी यहां खरीदने पर करीब ₹12 लाख की बचत हो सकती है.

हाई क्वालिटी फर्नीचर

6/6
हाई क्वालिटी फर्नीचर

दुबई दुनिया भर से बेहतरीन क्वालिटी का फर्नीचर आयात करता है जो भारत की तुलना में बेहतर और सस्ता होता है. यहां आपको अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर ब्रांड्स के फर्नीचर किफायती दामों पर मिल सकते हैं. भारत में जो फर्नीचर महंगे दामों पर मिलता है वही दुबई में लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध होता है. इसलिए अगर आप अपने घर को अपग्रेड करना चाहते हैं तो दुबई से फर्नीचर खरीदना एक शानदार फैसला हो सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़