Kaushambi News: दहेज में नहीं दी 'ब्रेजा कार' तो नहीं लाया बारात, शादी वाले दिन लड़की को आया हार्ट अटैक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611552

Kaushambi News: दहेज में नहीं दी 'ब्रेजा कार' तो नहीं लाया बारात, शादी वाले दिन लड़की को आया हार्ट अटैक

Kaushambi News: कौशांबी में आज लड़की के घर बारात आनी थी, लेकिन लड़के वाले कार और पांच लाख रुपये कैश की डिमांड न पूरी होने पर बारात लाने से इनकार कर दिया. लड़की यह सदमा बर्दाश्‍त नहीं कर सकी. 

फाइल फोटो

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में दहेज लोभी दानव के चलते एक लड़की अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. ब्रेजा कार की डिमांड पूरी नहीं हुई तो बारात लाने से मना कर दिया. सदमे में लड़की को हार्ट अटैक आ गया. लड़की का इलाज चल रहा है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह पूरा मामला घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव का है. लड़की के भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन का रिश्ता सैनी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव के रहने वाले मुकेश कुमार के साथ किया था. 16 जनवरी 2025 को तिलकोत्सव का कार्यक्रम था. इसमें उसने बुलेट, सोने की चेन और 21 हजार रुपये तिलकोत्सव में चढ़ाया था. 

21 जनवरी को आनी थी बारात 
तिलक तक सबकुछ ठीक था. इसके बाद 21 जनवरी को बारात आनी थी. तिलकोत्सव के बाद मंगेतर मुकेश कुमार ने पांच लाख कैश और ब्रेजा कार की डिमांड कर दी. लड़की के पिता ने हैसियत से ज्यादा दान दहेज देने से मना कर दिया तो मंगेतर ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया. जब यह बात लड़की को पता चली तो वह सदमा बर्दास्त नहीं कर सकी और उसे हार्ट अटैक आ गया. 

प्रयागराज के निजी अस्‍पताल में चल रहा इलाज 
लड़की की तबीयत बिगड़ गई है. उसे पहले कौशांबी के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. लड़की को प्रयागराज के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं, लड़की की मां ने मंझनपुर कोतवाली में मंगेतर मुकेश कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस दोनों पक्षो को थाने बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है. 

लाइसेंसी पिस्टल को बताया खिलौना, कौशांबी पुलिस का खेल पकड़ा गया
 

 

 

Trending news