UP Cabinet decision in Mahakumbh 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कीअगुवाई में कैबिनेट बैठक
Trending Photos
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक महाकुंभ के अरैल घाट के त्रिवेणी संकुल में करीब एक घंटा चली. इसमें पूर्वांचल को कई बड़े तोहफे दिए गए हैं. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा भी की गई है. बलरामपुर सरकारी हॉस्पिटल को उन्नत कर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है.
प्रयागराज चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन
लखनऊ-उन्नाव समेत स्टेट कैपिटल रीजन SCR की तरह प्रयागराज चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर एससीआर रीजन लखनऊ, हरदोई, सीतापुर और उन्नाव-कानपुर को जोड़कर बनाया जा रहा है. इसी तर्ज पर पूर्वांचल पर फोकस किया गया है.
यूपी के तीन बड़े एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे
गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई गई है. इसमें प्रयागराज से मिर्जापुर वाराणसी भदोही चंदौली और गाजीपुर के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा. इससे यूपी के तीन बड़े एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे.
प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेसवे
वाराणसी से चंदौली और सोनभद्र को इससे जोड़ा जाएगा. प्रयागराज, विंध्य क्षेत्र और काशी को मिलाकर विंध्य एक्सप्रेसवे के रूप में जाना जाएगा.वाराणसी और विंध्य डेवलपमेंट रीजन को लेकर नीति आयोग के साथ चर्चा कर प्रस्ताव पारित करने की बात कही है.चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.रीवा नेशनल हाइवे से भी इसे जोड़ने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है.
प्रयागराज में यमुना पर नया पुल
प्रयागराज में यमुना रिवर पर सिग्नेचर ब्रिज के पैरलेल एक नया पुल का निर्माण किया जाएगा. इससे 20 साल पुराने पुल की जगह बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा. प्रयागराज नगर निगम को बांड के जरिये पैसा जुटाने को भी मंजूरी दी गई है.
प्रयागराज से गोरखपुर तक बेहतर कनेक्टिविटी
प्रयागराज से मिर्जापुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी गोरखपुर के कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के बीच फोर लेन ब्रिज की मंजूरी मिली है. इससे महाकुंभ या कुंभ मेला के लिए आने वाले समय में कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर होगी.
प्रयागराज में शानदार यमुना ब्रिज का ऐलान, कैबिनेट ने पूर्वांचल पर की तोहफों की बारिश