Meerut News: मेरठ में पत्नी ने अपने पति को नींद की गोली खिलाकर सुला दिया. फिर अपने प्रेमी से कहा वो सो गए है आ जाइए. जिसके बाद परिवार के लोगों ने प्रेमी व प्रेमिका दोनों को पकड़ लिया.
Trending Photos
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीब घटना सामने आई है. जिसमें पत्नी ने अपने पति को नींद की गोली खिलाकर सुला दिया. और फिर अपने प्रेमी को फोन कर घर बुला लिया. प्रेमी का घर आना ससुराल के लोगों को पता चल गया. और दोनों को रंगे हांथो पकड़ लिया. प्रेमी को बंधक बना लिया बंधक बनाकर प्रेमी को जमकर पीटा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को छुड़ाया और थाने ले गई. बताया गया कि दरअसल इनका प्रेम प्रसंग पिछले 10 सालों से चल रहा है. करीब दो साल पहले युवती की शादी हुई थी. लेकिन इनका प्रेम प्रसंग शादी के बाद भी फोन से बातचीत के दौरान चलता रहा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.