Diwali 2024: यूपी में भी क्या पटाखों पर बैन, दिवाली पर आतिशबाजी के पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495273

Diwali 2024: यूपी में भी क्या पटाखों पर बैन, दिवाली पर आतिशबाजी के पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

UP News: देश में सर्दी आने के साथ बढ़ता हुआ प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में दिवाली के समय पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Meerut News: देश में सर्दी आने के साथ बढ़ता हुआ प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में दिवाली के समय पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. यह फैसला यूपी के एनसीआर में आने वाले जिलों पर लागू होगा. इसी बीच मेरठ जिला प्रशासन ने इस साल किसी को भी पटाखा दुकान लगाने के लिए लाइसेंस देने से मना कर दिया है. अगर प्रशासन के फैसले के बाद भी पूरे जिले में कहीं भी पटाखे बिकते हुए मिले तो ऐसे अवैध रूप से बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इस फैसले के साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से पटाखा रहित दिवाली मनाने के लिए अपील भी की है. 

ग्रीन दिवाली का संदेश
जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जनता से पटाखे ना जलाने का संदेश के साथ ग्रीन दिवाली को बढ़ावा देने की अपील की जा रही है. पूरे मेरठ की हवा को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम की तरफ से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 

अधिकारियों ने कहा
मीडिया से बात करते हुए एसडीएम सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार के पटाखों के बेचने की अनुमति नहीं दी गई है. तो वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने बताया कि अगर पूरे जिले में कहीं भी पटाखे बिकते हुए मिलते हैं. तो ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

भारत में और कहां बैन पटाखे
यूपी और दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ भारत में और भी कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगाया हुआ है. यह राज्य बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल हैं. 

और पढ़ें - अयोध्या में 500 साल बाद राम का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत, 25 लाख से ज्यादा दीयों, ड्रोन शो की देखें भव्य तस्वीरें

और पढ़ें - अयोध्या के 8वें दीपोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी,राम स्वरूप के किये दर्शन

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news