UP Nikay Chunav 2023:मेरठ निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी एक-एक वोट का गुणा भाग कर रहे हैं. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए तमाम दावे किए जा रहे हैं. इस बीच महिलाओं को टिकट देने के मामले में आरएलडी ने दूसरे दलों को पीछे छोड़ दिया है.
Trending Photos
मेरठ: राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर अक्सर चर्चा होती है. मेरठ (Meerut) नगर निगम में 90 वार्ड में 577 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 331 पुरुष और 246 महिलाएं हैं. महिलाओं को टिकट देने के मामले में राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी, कांग्रेस,सपा और बीएसपी सभी को पीछे छोड़ दिया है. मेरठ नगर निगम में आरएलडी (RLD) प्रत्याशियों में 61.90 फीसदी महिला हैं.
पार्टियों में महिलाओं की हिस्सेदारी
पार्टी कुल प्रत्याशी पुरुष महिला महिला अनुपात
रालोद 21 8 13 61.90
आप 30 16 14 46.47
सपा 55 32 23 41.82
बीएसपी 60 35 25 41.67
बीजेपी 82 54 28 34.15
यह भी पढ़ें: यूपी में एक मोबाइल नंबर से 10 बार ही कर सकेंगे शिकायत, जन शिकायतों से जुड़े नियमों हुए ये अहम बदलाव
मेरठ जिले में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत मेयर, 15 चेयरमैन और 316 पार्षदों/सभासदों का चुनाव होना है. इन्हें चुनने के लिए निकाय चुनाव में 16 लाख नौ हजार 831 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बार लगभग पौने 2 लाख से अधिक वोटर पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे. जिले में 11 मई को दूसरे चरण में वोटिंग है. अकेले मेरठ नगर निगम में ही इस बार रिकार्ड 12 लाख 57 हजार 440 वोटर वोट डालेंगे. मेयर और 90 पार्षदों का चुनाव करेंगे. 2017 के निकाय चुनाव में जिले के 16 निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 33 हजार 142 थी, जो साढ़े पांच साल बाद बढ़कर 16 लाख नौ हजार 831 हो गई है. यानी कुल एक लाख 76 हजार 689 वोटर बढ़ गए हैं, जो एक रिकार्ड है. मेरठ प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट में एक है. यहां आरएलडी जहां अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाकर वोटबैंक को ठोस करना चाहेगी वहीं बीजेपी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह प्रवेश द्वार है. अब देखना यह है कि आरएलडी का महिला कार्ड पार्टी के लिए कितना बड़ा वरदान साबित होता है. बहरहाल, पार्टी ने दूसरे बड़े दलों के सामने एक नजीर जरूर पेश की है.
WATCH: सीएम योगी की जनसभा में बजा 'फिर से आएंगे योगी जी...' गाना, गजब नाचीं महिलाएं