SP-RLD Alliance: निकाय चुनाव से पहले सपा-रालोद गठबंधन में खिंची तलवारें, वेस्ट यूपी में एक-दूसरे के सामने उतारे प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1657491

SP-RLD Alliance: निकाय चुनाव से पहले सपा-रालोद गठबंधन में खिंची तलवारें, वेस्ट यूपी में एक-दूसरे के सामने उतारे प्रत्याशी

SP-RLD Alliance in UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच प्रदेश के सियासी गलियारों में सपा और रालोद के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल सपा और RLD में टिकट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. अधिकांश सीटों पर सपा-RLD के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. 

SP-RLD Alliance

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत अन्य दलों ने चुनावी मैदान में अपने कई प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा कर दी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन में तलवार खिंचती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टियों ने कई निकायों में आमने-सामने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, इससे ना सिर्फ सपा और रालोद बल्कि यूपी के सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. 

रालोद के गढ़ में सपा ने भी उतारे प्रत्याशी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के गढ़ में सपा ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सपा-रालोद के अपने-अपने प्रत्याशी उतारने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि गठबंधन टूटने के कगार पर है. मेरठ, बागपत, बिजनौर समेत कई जगहों पर सपा-रालोद के प्रत्याशी आमने-सामने खड़े हैं. इससे मतदाता बंट जाएंगे, जिसका नुकसान दोनों दलों को हो सकता है. 

दोनों दलों ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार
रालोद का गढ़ माना जाने वाले बागपत के खेकड़ा में जयंत चौधरी ने पहले ही रजनी धामा को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन अब सपा ने भी पूर्व अध्यक्ष संगीता धामा को चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसे ही रालोद के लिए सबसे अहम सीट मानी जाने वाली बड़ौत में भी सपा ने रणधीर को मैदान में उतारा है. वहीं, मेरठ जिले की नगर पालिका मवाना में अध्यक्ष पद के लिए रालोद ने अय्यूब कालिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है जबकि यहीं से सपा ने दीपक गिरी को उम्मीदवार बनाया है. 

आरएलडी के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने ट्वीट कर चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा, "बर्दाश्त करने की सीमा होती है, रस्सी को उतना ही खींचो टूट ना जाए. हमारी खामोशी (सम्मान) को हमारी कमजोरी मत समझो."

कब है निकाय चुनाव?
यूपी में निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. यूपी में दो चरणों में चुनाव होगा. 9 -9 मंडलों में अलग-अलग चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण 4 मई और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी. नामांकन आज यानी 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है. वहीं, नाम वापसी 20 अप्रैल तक हो सकेगी. 

टिकट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता, जमकर हुई बहस

Trending news