Bulldozer Action: बुलडोजर पर क्या लगी रहेगी लगाम, सुप्रीम कोर्ट आज तय कर सकता है गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2453892

Bulldozer Action: बुलडोजर पर क्या लगी रहेगी लगाम, सुप्रीम कोर्ट आज तय कर सकता है गाइडलाइन

Bulldozer Action: आज सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन के मामले में सुनवाई होगी. 18 सितंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने 1 अक्टूबर यानी आज तक के लिए बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी थी.

 

SC on Bulldozer Action

Bulldozer Action: देश के विभिन्न राज्यों में आरोपियों को सजा देने के तौर पर इस्तेमाल हो रहे बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुनवाई करेगा. पिछले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. हालांकि कोर्ट ने साफ किया था कि अगर सड़क, फुटपाथ या रेल पटरी की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाए जाने पर कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के रुख से साफ है कि वह इस मामले में दिशा निर्देश तय करना चाहता है ताकि बुलडोजर जस्टिस पर लगाम कसी जा सके.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश
17 सितंबर 2024 को जमीयत की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्मा को छोड़कर अन्य मामलों में बुलडोजर एक्शन (bulldozer action) पर रोक लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि सड़क, फुटपाथ या रेलवे लाइन पर किए गए अवैध निर्माण पर ये निर्देश लागू नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह सभी पक्षों को सुनकर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर देश भर में लागू होने वाले दिशा निर्देश बनाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा था कि एक अक्टूबर तक बिना हमारी अनुमति के देश में कहीं पर भी बुलडोजर एक्शन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - महाकुंभ के प्रचार में करोड़ों रुपये होंगे खर्च, देश के 5 बड़े शहरों में होगा रोड शो

Trending news