कानपुर में रोजगार मेला, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट-एमबीए युवाओं को मौका, बड़ी कंपनियां भी आएंगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551279

कानपुर में रोजगार मेला, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट-एमबीए युवाओं को मौका, बड़ी कंपनियां भी आएंगी

Kanpur News: ग्रेजुएट-एमबीए हैं व रोजगार की तलाश में तो आपके लिए कानपुर के प्रादेशिक सेवायोजन विभाग की तरफ से अच्छी खबर है.  शहर के सिविल लाइंस स्थित डीएवी पीजी कालेज में रोजगार मेला लग रहा है.

Rojgar mela in Kanpur

कानपुर: ग्रेजुएट-एमबीए हैं और रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल कानपुर के प्रादेशिक सेवायोजन विभाग की तरफ से इन युवाओं के लिए अहम खबर सामने आ रही है. शहर के सिविल लाइंस स्थित डीएवी पीजी कालेज में 10 दिसंबर को विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1132 पदों पर नौकरियां दी जाएंगी. संबंधित युवा अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. 

सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू होगा
सेवायोजन विभाग के ऑफिसर्स की माने तो युवा रोजगार मेले में जो भी युवा प्रतिभागी बनना चाहते हैं उनको पहले विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर लेना होगा. डीएवी कालेज कैम्पस में सुबह 10 बजे से यह रोजगार मेला शुरू हो जाएगा. शहर में प्रादेशिक सेवायोजन विभाग द्वारा लगातार डिग्री कॉलेजों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है. विभाग की तरफ से कुछ दिनों पहले ही पिंक रोजगार मेला महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया था जिसमें सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

किन पदों पर वैकेंसी 
प्रादेशिक सेवायोजन विभाग के ऑफिसर्स की मानें तो शहर में रोजगार मेलों का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी उपलब्ध हो सके. डीएवी कालेज के रोजगार मेला में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार अपना आवेदन डाल सकेंगे. जिन पदों पर नौकरियां निकली हैं वो हैं- 
ऑपरेटर ट्रेनी, अप्रेन्टिसशिप ट्रेनी
मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन ऑपरेटर
इंश्योरेंस एडवाइजर, एचआऱ रिक्रूटर
टीम लीडर, फील्ड सुपर वाइजर
डिलीवरी बॉय, सेल्स एन्ड मार्केटिंग
और पिकिंग एन्ड पैकिंग

कौन कर सकते हैं आवेदन, अधिकतम वेतन क्या है
सवाल ये है कि कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं तो सहायक निदेशक सेवायोजन उज्ज्वल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले के लिए 18 से 50 साल तक के अभ्यर्थी अपना आवेदन डाल सकते हैं. वहीं अधिकतम वेतन की बात करें तो सीमा 35 हजार रुपये तक होगी और न्यूनतम वेतन मात्र 9700 रुपये होंगे. मेले में 10 से ज्यादा कंपनियां होंगी जिनके प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार लेंगे और फिर नौकरी ऑफर करेंगे. 

और पढ़ें- सेना में अफसर बनने का है सपना? जानें NDA एग्जाम का नोटिफिकेशन आवेदन कब और कैसे 

और पढ़ें- Lekhpal Bharti 2025: यूपी में लेखपाल भर्ती को लेकर गुड न्‍यूज, 9 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी 

Trending news