UP Police Bharti Result: उत्तर प्रदेश में जारी हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बाद से ही इसके अंक जारी करने की भी मांग की जा रही है. छात्रों और अभ्यर्थिों की सुनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बता दिया है कि कब भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के अंक जारी किए जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP Police Result: उत्तर प्रदेश में जारी हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बाद से ही इसके अंक जारी करने की भी मांग की जा रही है. छात्रों और अभ्यर्थिों की सुनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बयान जारी कर इसका जवाब दे दिया है. जिसमें कहा गया है कि भर्ती का अंतिम परिणाम तब ही घोषित किया जाएगा. जब भर्ती की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. यूपीएससी भी इसी प्रकार से परिणाम जारी करता है. प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए जाएंगे.
परिणाम और कट ऑफ लिस्ट हुई जारी
आपको बता दें कि बोर्ड ने गुरुवार को लिखित परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों यानी 1,74,306 को चयनित किया गया है. जिन्हें दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेज़ों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाए जाने की संभावना है.
पांच दिनों में हुई थी परीक्षा
ज्ञात हो कि परीक्षा अगस्त में पांच दिन तक 10 पालियों में आयोजित की गई थी. जिसमें लगभग 49 लाख आवेदन आए थे कुल आवेदनों में से 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी. भर्ती बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन में पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून "सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम)" के तहत केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना था. यह परीक्षा 67 जिलों में कुल 1174 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. आपको बता दें कि लिखित परीक्षा के हर कार्य के लिए सरकार की तरफ एक अलग वेंडर नियुक्त किया गया था.
और पढ़ें - सिपाही भर्ती रिजल्ट के बाद फिजिकल की डेट आई, पदों के तीन गुना अभ्यर्थी पास
और पढ़ें - क्यों भारत में सरकारी नौकरी की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है?
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP New Jobs News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!