Padma Award 2025: राम बहादुर राय, साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले को पद्मश्री का सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617112

Padma Award 2025: राम बहादुर राय, साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले को पद्मश्री का सम्मान

Padma Award 2025: यूपी की 10 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. साध्वी ऋतंभरा और वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को पद्म भूषण तो भुलई भाई-हृदय नारायण दीक्षित, राममंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री समेत 8 लोगों को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान हुआ है. पढ़िए पूरी डिटेल

Padma Award 2025

Padma Award 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. पद्म पुरस्कार 2025 की इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं और 10 विदेशी भी शामिल हैं. 13 लोगों को मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा. जिन 139 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, उनमें 10 हस्तियां उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्मश्री देने का ऐलान किया गया है. पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मुहूर्त निकालने और लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे पंडित गणेश्वर शास्त्री को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

इन्हें मिला पद्म भूषण सम्मान
यूपी से दो हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. जिन दो लोगों को पद्म भूषण से नवाजा गया है. उनमें राम बहादुर राय और साध्वी ऋतंभरा का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक, राम बहादुर राय को पत्रकारिता एवं साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. वहीं, साध्वी ऋतंभरा को सामाजिक कार्यों में अहम योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है.

इन्हें मिला पद्म श्री सम्मान
अब अगर बात करें पद्म श्री सम्मान की तो प्रदेश के आठ लोगों को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान हुआ है. जिन्हें पद्म श्री अवॉर्ड मिलने वाला है, उनमें आशुतोष शर्मा को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, सैयद ऐनुल हसन और हृदय नारायण दीक्षित को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. ऐसे ही नारायण (भुलाई भाई) को सार्वजनिक कार्यों में उनकी सेवाओं के लिए मरणोपरांत इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा सत्यपाल सिंह को खेल के क्षेत्र में, श्याम बिहारी अग्रवाल को कला के क्षेत्र में और सोनिया नित्यानंद को चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

आपको बता दें, यह सभी सर्वोच्च सम्मान कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में महान काम करने वालों को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: BJP के सबसे उम्रदराज नेता भुलई भाई से लेकर हृदय नारायण दीक्षित और श्याम बिहारी मिश्रा तक... यूपी के कई दिग्गजों को पद्मश्री पुरस्कार

Trending news