Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2234137
photoDetails0hindi

सरहद पार भी रामलला के लिए प्यार, पाकिस्तान से अयोध्या राममंदिर पहुंचे 235 श्रद्धालु

सरहद पार भी रामलला के लिए प्यार, पाकिस्तान से अयोध्या राममंदिर पहुंचे 235 श्रद्धालु

अयोध्या राम मंदिर

1/10
अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. आराध्य के प्रति आस्था व विश्वास अटल हो तो सरहद और दूरियां कोई मायने नहीं रखती है. 

 

पाकिस्तान से आए श्रद्धालु

2/10
पाकिस्तान से आए श्रद्धालु

कुछ ऐसा ही नजारा आज अयोध्या की सड़कों पर देखने को मिला, जब पाकिस्तान से आया श्रद्धालुओं का एक जत्था जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए राम मंदिर में अपने आराध्य की झलक पाने के लिए लालायित दिखा. 

 

पाकिस्तान के रामभक्तों ने किए दर्शन

3/10
पाकिस्तान के रामभक्तों ने किए दर्शन

दल में शामिल श्रद्धालुओं ने जैसे ही परिसर में प्रवेश तो उनका उत्साह और बढ़ गया, सभी ने समर्पण भाव से रामलला सरकार को शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. 

 

पाकिस्तान से आए 235 श्रद्धालु

4/10
पाकिस्तान से आए 235 श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ के शहर रायपुर स्थित शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर सांई डा युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में पाकिस्तान के 35 जिलों के 235 राम भक्तों आए. 

 

सरयू में किया स्नान

5/10
सरयू में किया स्नान

राममंदिर के साथ-साथ सरयू स्नान, हनुमान गढ़ी,कनक भवन, भरतकुंड स्थित भरत की तपोस्थली आदि प्राचीन मंदिरों का दर्शन पूजन किया. 

 

विधि-विधान से की पूजा अर्चना

6/10
विधि-विधान से की पूजा अर्चना

पाकिस्तान के हैदराबाद से पहुंचे श्रद्धालु चंद्र राम का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा है, सुबह हम सभी ने भरत की तपोस्थली का दर्शन किया, गुप्तारघाट पर भी पूजन - अर्चन किया, अब राम लला सरकार का दर्शन करने की अभिलाषा पूरी हुई है, जिसका शब्दों में वर्णन करना बहुत कठिन है.

 

क्या बोले श्रद्धालु

7/10
क्या बोले श्रद्धालु

पाकिस्तान से आए डा. अशोक कुमार ने कहा कि हम यहां से जो भावना लेकर जा रहे हैं, उससे व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं.

 

अच्छी रही यात्रा

8/10
अच्छी रही यात्रा

प्रेरणा ने कहा पाकिस्तान से यहां तक की यात्रा बहुत ही अच्छी रही है, हम सभी ने यहां दर्शन पूजन किया है, बहुत अच्छा लगा. 

 

रामलला के दर्शन करना सौभाग्य

9/10
रामलला के दर्शन करना सौभाग्य

अन्य श्रद्धालुओं का कहना है कि पाकिस्तान में रह रहे सिंधी समाज और हिंदुओं की आस्था अयोध्या को लेकर हमेशा रही है.

 

दृश्य को शब्दों में बयां करना मुश्किल

10/10
दृश्य को शब्दों में बयां करना मुश्किल

कहा कि हम सभी सौभाग्य शाली हैं कि आज हमें प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर आने का सौभाग्य मिला, रामलला का दर्शन कर हृदय भाव विह्वल हो गया है, जिसकी शब्दों में वर्णन करना कठिन है.