Wedding on Rashtrapati Bhavan: वैसे तो आपने घरों-होटल और बैंक्वेट हॉल में शादी होते देखी होगी, लेकिन पहली बार राष्ट्रपति भवन में ढोल-नगाड़ों के साथ शहनाई की गूंज सुनाई देगी.
राष्ट्रपति भवन में देवरिया के अवनीश तिवारी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी की शहनाई बजने वाली है. अवनीश तिवारी जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे के रहने वाले हैं. वह सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट पर तैनात हैं.
आज अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ होनी है. शादी में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता व तमाम रिश्तेदार दिल्ली पहुंच गए हैं. शादी में अवनीश और पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया है.
असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी को लेकर गांव से लेकर घर पर भी खुशी का माहौल है. अवनीश के चाचा राकेश तिवारी का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने पीएसओ पूनम के व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं.
दुल्हन बनने वाली पूनम एमपी के शिवपुरी के श्री राम कॉलोनी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात रघुवीर की बेटी हैं. पूनम राष्ट्रपति की पीएसओ के पद पर तैनात हैं. अवनीश के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.
अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा दार्जिलिंग में हुई है. पूरा परिवार गोरखपुर के नंदानगर में रहता है. गांव में भी आना-जाना होता है. पूनम के व्यवहार से द्रौपदी मुर्मु बेहद प्रभावित हैं. जब उन्हें पता चला कि जम्मू-कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी से पूनम का विवाह तय हो गया है.
उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह समारोह की व्यवस्था करने का आदेश किया. राष्ट्रपति के आदेश के बाद से शादी में शामिल होने वालों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहने वालों की लिस्ट तैयार की गई है.
अवनीश और पूनम के शादी समारोह में कुल 94 लोगों को न्योता दिया गया है. जिसमें 42 बरातियों को राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में ठहरने के लिए इंतजाम किया गया है. इसके अलावा 9 लोगों को कोटा हाउस में 19 लोगों को न्यू डेलही 6BHK में ठहरने का इंतजाम किया गया है.
इसके साथ ही 7 लोगों को 1BHK आउटसाइड में ठहरने का व्यवस्था है. आमंत्रित अतिथियों की जांच पड़ताल के साथ उनका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर भी लिस्ट में जारी किया गया है. अवनीश के रिश्ते के दादा रामनाथ तिवारी, दयानंद तिवारी, हरि नाथ तिवारी बोले पहली बार राष्ट्रपति भवन में जाने का मौका मिला है. यह सब पौत्र की वजह से मिला है.