Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627857
photoDetails0hindi

Dinesh Lal Yadav Birthday: झुग्गी-झोपड़ी से निकला निरहुआ कैसे बना भोजपुरी इंडस्ट्री का सितारा, आर्केस्ट्रा सिंगर से सिनेमा और सियासत में छाया

वैसे तो दिनेश लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन वह भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर ही नहीं बेहतरीन सिंगर भी हैं. जानिए उनके कड़े संघर्षों और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में.

1/8

Dinesh Lal Yadav Birthday: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ एक्टर के साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. वह अपनी दमदार एक्टिंग से दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

सफलता का सफर

2/8
सफलता का सफर

निरहुआ की सफलता का सफर आसान नहीं रहा. एक वक्त था जब दिनेश झोपड़पट्टी में रहकर अपना गुजारा करते थे और आज वो इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं. इसके साथ ही सियासत में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

पिता का सहारा

3/8
पिता का सहारा

दिनेश लाल यादव गाजीपुर के गांव टंडवा के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता ही नौकरी करते थे. ऐसे में पिता का सहारा बनने के लिए दिनेश ने कोलकाता जाकर नौकरी करने का फैसला लिया. 

कोलकाता में संघर्ष

4/8
कोलकाता में संघर्ष

कोलकाता में भी निरहुआ ने काफी संघर्ष किया. वहां वो एक झोपड़पट्टी में रहते थे. जब कोलकाता में दिनेश को किसी काम में सफलता नहीं मिली तो वो वापस अपने गांव चले गए. यहां आकर निरहुआ ने ठाना कि वो जमकर पढ़ाई करेंगे और अपना बड़ा नाम बनाएंगे.

काम की तलाश

5/8
काम की तलाश

निरहुआ ने बीकॉम की पढ़ाई की और फिर वो काम की तलाश में जुट गए, लेकिन काफी ढूंढने के बाद उन्हें कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली. ऐसे में उनके पिता चाहते थे कि वो विदेश जाकर अच्छी खासी कमाई करें और अपने परिवार की गरीबी को भी दूर करें.

सिंगर बनने का सपना

6/8
सिंगर बनने का सपना

तब तक निरहुआ के अंदर सिंगर बनने का सपना जन्म ले चुका था. ये फैसला उन्होंने अपने भाई विजय लाल यादव को देख लिया. इसके बाद अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए शादी और पार्टियों में गाने लगे.

कैसे बने सुपरस्टार?

7/8
कैसे बने सुपरस्टार?

इसी बीच सिंगर का एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' रिलीज हुआ. इसके जरिए वो रातों-रात स्टार बन गए. इसके बाद निरहुआ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज निरहुआ भोजपुरी सिनेमा का फेमस चेहरा है.

कितनी है नेटवर्थ?

8/8
कितनी है नेटवर्थ?

निरहुआ एक फिल्म के लिए करीब 30 से 35 लाख रुपए की भारी भरकम फीस चार्ज करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. आज वो लग्जरी लाइफ जीते हैं.