Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519308
photoDetails0hindi

Lehenga Shopping: चांदनी चौक जाओगे भूल, जरा घूम लो दुल्हन के सस्ते और बेस्ट लहंगों के ये बाजार

शादी के लिए कम बजट में सबसे सुंदर ब्राइडल लहंगा लेना है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यूपी के इन जगहों पर दिल्ली के चांदनी चौक से भी सस्ता लहंगा बाजार है. यहां आप अपने बजट में खरीदारी कर सकते हैं. जानिए

1/10

UP Cheapest Lehenga Shopping: शादी हो या फिर कोई फंक्शन महिलाओं की पहली पसंद लहंगा ही होता है, क्योंकि लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसमें महिलाएं न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि वो बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं. ऐसे में आजकर बाजारों में लहंगे की डिमांड बढ़ गई है. 

लहंगे की डिमांड

2/10
लहंगे की डिमांड

चाहे सिंपल लहंगा हो, हैवी लहंगा हो, ब्राइडल लहंगा हो या फिर डॉल वाला डिजाइनर लहंगा हो. ये लहंगे इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं. हालांकि, बहुत-सी महिलाओं को सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज और सिंपल दुपट्टा पसंद है, लेकिन जब डिजाइनर लहंगा या फिर ब्राइडल लहंगे को खरीदने की बात आती है, तो वो सोच में पड़ जाती हैं.

बजट में लहंगा

3/10
बजट में लहंगा

अब बैंड-बाजा और शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी है यानि शादी का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में लहंगे की भारी डिमांड होती है. किसी ने शॉपिंग कर ली है, तो कोई शॉपिंग करने की तैयारी में है, लेकिन बेस्ट प्लेस को लेकर कन्फ्यूजन है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको उन बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने बजट में लहंगा खरीद सकते हैं. 

अमीनाबाद बाजार, लखनऊ

4/10
अमीनाबाद बाजार, लखनऊ

लखनऊ न सिर्फ अपनी तरबीयत, अदब और जायके के लिए मशहूर है बल्कि यहां बेहतरीन लहंगा आपके बजट में मिल सकता है. लखनऊ के सबसे पुराने बाजार अमीनाबाद के मोहन मार्केट में 100 से ज्यादा दुकानें हैं. जिसमें खासतौर पर वेडिंग लहंगा और साड़ियां मिलती है. यहां 2500 से 15 लाख तक के लहंगे मिल जाएंगे.

किदवई नगर मार्केट, कानपुर

5/10
किदवई नगर मार्केट, कानपुर

अगर आप कानपुर के आसपास रहते हैं तो आपको दिल्ली या गाजियाबाद जाने की कोई जरूरत नहीं है. आप कानपुर की सबसे पुरानी और फेमस मार्केट किदवई नगर जा सकते हैं. यहां आपको 2000 से 10000 रुपये में लेटेस्ट डिजाइन के लहंगे मिल जाएंगे.

तुराब नगर मार्केट, गाजियाबाद

6/10
तुराब नगर मार्केट, गाजियाबाद

गाजियाबाद की तुराब नगर मार्केट को मिनी चांदनी चौक भी कहा जाता है. यह मार्केट होलसे प्राइस के लिए लोगों के बीच मशहूर है. वैसे तो यहां सभी सामान सस्ते रेट पर मिल जाते हैं, लेकिन दुल्हन के लहंगे, ज्वेलरी से लेकर शादी के अन्य सामानों के लिए भी ये बेस्ट है.

पंजाबी मार्केट, सहारनपुर

7/10
पंजाबी मार्केट, सहारनपुर

सहारनपुर का रायवाला मार्केट सस्ते दाम के कपड़े के लिए मशहूर है. यहां की पंजाबी मार्केट में दिल्ली की चांदनी चौक से सस्ते लहंगे मिल जाएंगे. इस बाजार से ग्राहकों को मुनासिब दामों में अच्छी क्वालिटी के लहंगे मिल जाते हैं. कहा जाता है कि यहां से अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता जैसे शहरों में लहंगा भेजा जाता है.

बजट में सपनों का लहंगा

8/10
बजट में सपनों का लहंगा

रामपुर में भी आपको बेस्ट प्राइस पर वेडिंग लहंगा मिल जाएगा. यहां मोहम्मद फुरकान की दुकान है, जो बिलासपुर गेट रोड पर नई बस्ती में है. यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं और अपनी पसंद का लहंगा खरीद सकते हैं. यहां लहंगों की किमत महज हजार रुपये से शुरू हो जाते हैं.

थोक बाजार, वाराणसी

9/10
थोक बाजार, वाराणसी

वैसे तो वाराणसी बनारसी सिल्क साड़ियों के लिए मशहूर है, लेकिन अगर आप ब्राइडल लहंगा खरीदना चाहते हैं तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. यहां आपको आपके बजट में बेस्ट क्वालिटी के लहंगे मिल जाएंगे.

खास वैरायटी वाले लहंगे

10/10
खास वैरायटी वाले लहंगे

अगर आप गोरखपुर से है तो आप वहीं ब्राइडल लहंगा खरीद सकते हैं. गोरखपुर के बाजारों में 5 हजार से लेकर 50 हजार तक के लहंगे मिल जाएंगे. मल्टीलेयर, बनारसी, प्रिंटेड और शरारा कट लहंगों की खास वैरायटी आपको आसानी से मिल जाएगी.