दिवाली और छठ पर घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा 130 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2483987

दिवाली और छठ पर घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा 130 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें डिटेल

त्योहारी सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. अमूमन लोग ट्रेनें कम होने से परेशान होते हैं और त्योहार के समय पर परिजनों से दूर रह जाते हैं.

दिवाली और छठ पर घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा 130 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें डिटेल

दिवाली के समय पर यात्रियों को अधिक समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने एक अहम फैसला किया है. दरअसल रेलवे इस त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेने चलाएगा. दिवाली के समय पर 130 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. खास बात ये है कि 50 से ज्यादा ट्रेनें वाया कानपुर होकर जाएंगी. ये सुपरफास्ट, क्लोन और वन वे स्पेशल ट्रेने हैं.

ये ट्रेनें दिल्ली हावड़ा, झांसी , लखनऊ रूट पर चलेंगी. उत्तर मध्यम रेलवे के मुख्यालय के मुताबिक कानपुर से काफी संख्या में यात्री पश्चिम बंगाल, दिल्ली बिहार के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल के शहरों और मुंबई और दक्षिण भारत की यात्रा पर जाते हैं. इन रूट को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. इस साल ट्रेनें 667 फेरे लगाएंगी. इस पर स्पेशल प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. जैसे कि

02252/02251 नई दिल्ली पटना नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत

02248/02247 नई दिल्ली पटना नई दिल्ली आरक्षित तेजस सुपरफास्ट भी चलाई जानी हैं.

इसके अलावा ये ट्रेनें भी चलाई जाएंगी- 

दिल्ली हावड़ा दिल्ली सुपरफास्ट

09657/09658 दौराई बढ़नी दौराई स्पेशल

04813/04814 भगत की कोठी दानापुर भगत की कोठी

05585/05585 रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल

03909/03910 धनबाद जम्मू तवी धनबाद

01927/01928 कानपुर मदुरई स्पेशल

09027/09028 बांद्रा टर्मिनल मालदा टाउन बांद्रा टर्मिनल

09031/09032 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल

09457/09458 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद

09421/09422 साबरमती सीतामढ़ी साबरमती

04048/04047 आनंद विहार कटिहार आनंद विहार टर्मिनल

04070/04069 नई दिल्ली राजगीर नई दिल्ली

03309/03310 धनबाद जम्मू तवी धनबाद

02250/02249 दिल्ली पटना दिल्ली

04054/04053 नई दिल्ली बरौनी नई दिल्ली

02252/02251 नई दिल्ली पटना नई दिल्ली वंदेभारत

02248/02247 नई दिल्ली पटना नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट

Trending news