Aaj Ka Rashifal 4 November 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 4 नवंबर दिन सोमवार है.
Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 4 November 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 4 नवंबर दिन सोमवार है.
मेष राशि: मेष राशि वालों को आज सावधान रहकर अपने कामों को करना होगा. आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. धर्म कर्म के कार्य में आपकी खूब रुचि रहेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को कोई नया पद मिलेगा. सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. अगर कोई प्रॉपर्टी से संबंधित डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है.
मिथुन राशि: आज मिथुन राशि वालों को अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा. आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपनी कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें. आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को कोई नई प्रॉपर्टी मिल सकती है. अगर जीवनसाथी से खटपट चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी. आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी. नौकरी में भी प्रमोशन मिलेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों को अपनी इनकम के सोर्स को बढ़ाने का मौका मिलेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को बौद्बिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे. संतान को तरक्की मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. अगर आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करेंगे.
तुला राशि: तुला राशि वालों को कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा. अगर आपको किसी बात को लेकर चिंता थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी. आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है. आपको गाड़ी चलाते समय सावधान रहना होगा. आपको आर्थिक मामलों में सुझबुझ दिखाकर आगे बढ़ाने की जरूरत है. धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रुचि रहेगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातक के मन में उत्साह भरपूर रहेगा. आप सभी काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपसे कामों में गड़बड़ी भी होने की संभावना है. आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपो का इंतजाम करना पड़ सकता है.
मकर राशि: मकर राशि के अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, क्योंकि आपको किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. प्रॉपर्टी में भी आप इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी. परिजन की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.
मीन राशि: मीन राशि वालों के काम भी पूरे होने में समस्याएं आएंगी. आपको बेवजह की टेंशन रहेगी. संतान के करियर को लेकर भी आपको भाग दौड़ रहेगी. आपको धन संबंधित मामलों में भी सोच समझकर आगे बढ़ना होगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
यह भी पढ़ें: Saptahik Rashifal: धनु और मिथुन राशि वालों के विवाह में अड़चनें होंगी दूर, मेष समेत इन तीन राशियों को धन लाभ