Karwa Chauth 2023 Puja Thali: करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है...करवा चौथ की थाली में क्या-क्या रखें..यहां पर देखें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट...
Trending Photos
Karwa Chauth Special Tips: सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ के अब बस कुछ ही दिन बाकी है. करवाचौथ का व्रत इस साल 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं, शाम को चांद निकलने के बाद इसको खोलती हैं. यह व्रत कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की कामना करते हुए रख सकती हैं. यह व्रत देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरीके से किया जाता है. आजकल बाजार में सजी सजाई थाली मिलती है. आप करवा चौथ के दिन आप घर पर ही पूजा की थाली तैयार कर सकती हैं. हम आपको बताते हैं कि घर पर पूजा की थाली तैयार करने के लिए किन-किन सामानों की जरूरत पड़ेगी और थाली में किन चीजों का होना जरूरी है.
Karwa Chauth 2023: इन चीजों के बिना अधूरी है करवाचौथ की सरगी की थाली, आप भी जानें शुभ-अशुभ
1- पूजा की थाली में दीया
करवा चौथ की थाली दीपक रखना चाहिए. इसी दिये से पति और चांद की आरती उतारी जाती है. इस बात का ध्यान रहे कि घी का दिया ही जलाएं.
2-पूजा की थाली में कलश
करवा चौथ की थाली में कलश या मिट्टी का करवा भी होना चाहिए.
3-पूजा की थाली में छलनी
करवा चौथ की पूजा की थाली में नई छलनी भी रखें. छलनी टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए. ऐसा करना अपशकुन माना जाता है.
4-पूजा की थाली में चावल
करवा चौथ की पूजा की थाली में अक्षत यानी चावल भी महत्वपूर्ण है. ध्यान रहे कि वास्तु अनुसार, पूरे चावल होने चाहिए. टूटे चावल रखने से बचें.
5-पूजा की थाली में रखें कुमकुम
करवा चौथ की पूजा की थाली में कुमकुम अवश्य होना चाहिए क्योंकि पूजा के बाद पति उसी कुमकुम से पत्नी की मांग भरता है।
6-पूजा की थाली में रखें सूखे मेवे
पूजा की थाली में सूखे मेवे भी रखें. चंद्रमा की पूजा के बाद यह सूखे मेवे भगवान को चढ़ाने से वैवाहिक जीवन बहुत सुखद होता है.
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ कब है, सुहागिनें नोट कर लें सही तारीख और चांद निकलने का टाइम
7-गाय के गोबर से बनी गौर
पूजा की थाली में गाय के गोबर से बनी गौर होनी चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Karva Chauth 2023: करवाचौथ पर गलती से भी यहां बैठकर नहीं लगाएं मेहंदी, गलती पड़ सकती है भारी
Watch: हरिद्वार में निकली रशियन बारात, 3 गोरी मैम ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी