Saree For Chhath Puja 2024: छठ पूजा यूपी बिहार का मुख्य पर्व है लेकिन देश विदेश में इसे मनाया जाता है. इस बार छठ 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर कर पर्व मनाया जाएगा जिसमें महिलाएं सुबह-शाम सूर्य को अर्घ्य देंगी. छठ पर्व के लिए अगर सुंदर सी साड़ी का आइडिया लेना है तो आपको साड़ी के इन सुंदर डिजाइन पर एक बार गौर करना चाहिए.
शादी के बाद पहला छठ पर्व का व्रत है तो इस पिंक कलर की बंधेज साड़ी पहनने पर अच्छा लुक आएगा. बंधेज का इतिहास पुराना है. करीब 17वीं शताब्दी के पास से इसे पहनने की शरुआत हुई.
इस साड़ी ती बात करें तो गोल्डन धागों से बनारसी एंब्रॉयडरी वाली इस साड़ी के बीच में फूल पत्तियां और बूटे कढ़े गए हैं और चौड़ा बॉर्डर भी बना है. छठ पर्व के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट साड़ी होगी.
17वीं शताब्दी में शुरू हुई लहरिया प्रिंट साड़ी फेस्टिवल के लिए बहुत अच्छा लुक देगा अगर यह डबल शेड में हो तो छठ पर्व पर इसे पहनकर आप बहुत सुंदर लगेगी. एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह आप गुलाबी सफेद रंग के कॉम्बिनेशन की इस साड़ी को ऑप्शन में रखें.
लहरिया प्रिंट साड़ी फेस्टिवल के लिए बढ़िया लुक देगी. छठ पूजा में नदी या तालाब में उतरकर सूर्यदेव को जल चढ़ाना होता है, इसलिए इस तरह का साड़ी काफी लाइटवेट भी रहेगी.
छठ पूजा के लिए इस तरह लुक बेहतरीन को कैरी कर सकती हैं. घारचोला बंधेज साड़ी के किनारों पर गोल्डन लेस वर्क होगा जो गुजरात की प्रसिद्ध घरचोला साड़ी थी. मान्यता है कि किसी गुजराती की शादी इस साड़ी के बिना हो ही नहीं सकती.
एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. छठ के लिए इस साड़ी ड्रेपिंग का आइडिया भी ले सकती हैं. सीधे पल्ले में साड़ी छठ के लुक को बढ़ाएगा.
छठ पूजा पर रश्मिका मंदाना की इस लहरिया साड़ी को पहन सकती है जो अच्छे कलर कॉम्बिनेशन में आपको मिल जाएगी. एक्ट्रेस की साड़ी में कर्व किनारी है जो साड़ी को और सुंदर बनाता है.
इस लहरिया प्रिंट साड़ी पर लाइटवेट एंब्रॉयडरी की गई है. पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन के साथ ही यह लहरिया साड़ी छठ पूजा पर आपको बढ़िया लुक देगी.
बनारसी साड़ी छठ पूजा में एथनिक और रॉयल लुक देगी. मोनालिसा की लाइम ग्रीन रंग की ये साड़ी छठ महापर्व के लिए बेस्ट है.
छठ पूजा के मौके पर मोनालिसा की ये साड़ी बड़ी अच्छी लगेगी. मोनालिसा ने पीले रंग की साड़ी पहनी है जिसका बॉर्डर गोल्डन है और प्लेन साड़ी में कलर फुल थ्रेड से बूटी जड़ी गई है. साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज होगा. जो पूजा के लिए परफेक्ट है.