Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2216055
photoDetails0hindi

Pink Full Moon 2024: आसमान में कितने घंटों दिखेगा पिंक मून, गुलाबी चंद्रमा की अद्भुत खगोलीय घटना यहां देखें लाइव

ink Full Moon April 2024 Date, Time in India, Live Streaming Online This Time: अप्रैल 2024 काफी महत्वपूर्ण महीना गुजर रहा है. इस महीने सबसे लंबा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) पड़ा ऐसा 54 साल के बाद और अब 23 अप्रैल को पिंक मून का नजारा देखा जा सकेगा.

चैत्र पूर्णिमा को Pink Moon होगा

1/11
चैत्र पूर्णिमा को Pink Moon होगा

अप्रैल के महीने में पड़ने वाले फुल मून यानी चैत्र पूर्णिमा को Pink Moon होगा. इस पूर्णिमा पर दिखने वाला फुल मून असल में पूरी तरह पिंक नहीं दिखेगा.

पिंक मून के बारे में (What is Pink Moon?)

2/11
पिंक मून के बारे में (What is Pink Moon?)

फुल मून (Full Moon) जिसे पिंक मून (Pink Moon) भी कहते हैं. आज हम जानेंगे कि आखिर पिंक मून क्या होता है, पिंक मून देखने की डेट और सटीक टाइमिंग क्या है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?   

आम पूर्णिमा या आम दिनों में

3/11
आम पूर्णिमा या आम दिनों में

पिंक मून पूरी तरह से गुलाबी नहीं दिखता हालांकि आम पूर्णिमा या आम दिनों में दिखने वाले चंद्रमा से डटकर सिल्वर और गोल्डन रंग में इस दिन का चंद्रमा दिखता है.   

चंद्रमा का नाम

4/11
चंद्रमा का नाम

ईस्ट अमेरिका में मिलने वाले हर्ब मॉस पिंक के नाम पर इस दिन के चंद्रमा का नाम पिंक मून रखा गया. 

( Pink Moon Date, Time) 23 अप्रैल की रात पिंक मून

5/11
( Pink Moon Date, Time) 23 अप्रैल की रात पिंक मून

पिंक मून की टाइमिंग की बात करें तो मंगलवार यानी 23 अप्रैल सुबह के 3 बजकर 25 मिनट पर इसकी 

बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट तक

6/11
 बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट तक

शुरुआत होकर अगले दिन 24 अप्रैल, दिन बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट तक यह नजारा दिखेगा पिंक मून कब दिखता है?

चंद्रमा पृथ्वी के बेहद पास

7/11
चंद्रमा पृथ्वी के बेहद पास

यह एक ऐसी खगोलीय घटना होती है. चंद्रमा पृथ्वी के बेहद पास आता है जिससे चंद्रमा का आकार बहुत बड़ा दिखता है और यह बहुत चमकीला भी हो जाता है.  

पिंक फुल मून

8/11
पिंक फुल मून

इसके अलावा पूर्णिमा तिथि होने की वजह से पिंक फुल मून होना और अधिक अद्भुत होता है.    

एग मून, फिश मून, फसह मून

9/11
एग मून, फिश मून, फसह मून

पिंक मून के दूसरे नाम भी हैं जेसे- स्प्राउटिंग ग्रास मून, एग मून, फिश मून, फसह मून, पक पोया व फेस्टिवल मून  

ऑनलाइन नजारा (Pink Moon Live Streaming)

10/11
ऑनलाइन नजारा (Pink Moon Live Streaming)

अगर आप घर बैठे ही पिंक सुपरमून का नजारा ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो कई कई यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देख पाएंगे.   

लाइव स्ट्रीम

11/11
 लाइव स्ट्रीम

जैसे कि पिंक मून को Slooh और THEREALPAX जैसे YouTube चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किए जाएं ऐसी उम्मीद है.