बरेली: अतीक के भाई अशरफ की मदद करने वाले जेल गार्ड समेत दो गिरफ्तार, जेल के अंदर सहयोगियों से कराते थे मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1601382

बरेली: अतीक के भाई अशरफ की मदद करने वाले जेल गार्ड समेत दो गिरफ्तार, जेल के अंदर सहयोगियों से कराते थे मुलाकात

Umesh Pal Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ की बरेली जेल में मदद करने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 

 

अतीक के भाई अशरफ की मदद करने वाले दो गिरफ्तार

बरेली: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम सामने आया है. बुधवार को अशरफ और उनके करीबी सहयोगियों के बीच बरेली जिला जेल में अवैध रूप से मुलाकात कराने के आरोप में एक जेल गार्ड और एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में जेल गार्ड शिवहरि अवस्थी और जेल कैंटीन में सब्जियां सप्लाई करने वाले दयाराम शामिल हैं.  

जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है अशरफ
पुलिस ने जेल गार्ड और एक सब्जी विक्रेता के कब्जे से दो मोबाइल फोन और 3920 रुपये बरामद किए हैं. पूर्व विधायक अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि दयाराम अपने टेम्पो से जेल कैंटीन में सब्जी व अन्य सामान सप्लाई करते समय नकदी व अन्य सामान लेकर अशरफ को दे देता था.

जेल गार्ड कराता था मुलाकात की व्यवस्था
एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि शिवहरि अवस्थी अपने अधिकारियों के आदेश पर जेल के अंदर निर्धारित क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर सप्ताह में दो या तीन बार एक ही आईडी पर छह-सात लोगों की बैठक करवाता था. एएसपी ने आगे बताया कि अशरफ, उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों के बीच बैठक एक-दो घंटे तक चलती थी. शिकायत के अनुसार अवस्थी इसकी व्यवस्था करने के लिए पैसे लेता था. 
 
राजू पाल और उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा
वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है.  अतीक और अशरफ पर हाल ही में हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशरफ के ऊपर 52 मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उमेश पाल को खत्म करने की योजना बरेली जेल में बनी थी."

यह भी पढ़ें- Atique Ahmed को अगले हफ्ते लाया जाएगा UP, उमेश पाल हत्याकांड मामले में होगी पूछताछ

यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश! उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते पड़ी दिसंबर जैसी ठंड

WATCH: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा'

Trending news