Happy Basant Panchami 2023: "किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो" बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1539542

Happy Basant Panchami 2023: "किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो" बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Basant Panchami 2023 Wishes, Quotes: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी भी मनाया जाएगा. इस शुभ अवसर पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज कर उनकी खुशियों को और बढ़ा सकते हैं.

 

फाइल फोटो.

Vasant Panchami 2023 Wishes, Quotes: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व होता है. हर सालमाघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को  बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) को समर्पित माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है. सरस्वती मां को ज्ञान, कला और संगीत की देवी कहा जाता है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी, दिन गुरुवार को है. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. इस आर्टिकल में हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. आइये जानते हैं...

बसंत पंचमी पर भेजे शुभकामना संदेश (Happy Basant Panchami 2023)

1. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
हर काम आपका हो जाए सफल।
Happy Basant Panchami 2023 

2. जीवन का ये बसंत
खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

3. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।

4. फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।

5. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार, 
जीवन में खुशी लाएगा अपार, 
सरस्वती विराजे आपके द्वार, 
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

6. पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग।
रंग बरसे पीले और छाये सरसों की उमंग।।
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग।
इसी तरह जीवन में आपके हमेशा बनी रहे खुशियों की तरंग।।

7. लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाए,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

8. सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,
विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

9. किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, 
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो... 
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो! 
हैप्पी बसंत पंचमी 2023

10. हलके हलके से हों बादल।
खुला-खुला हो आकाश।।
ऐसे सुहाने मौसम में हो।
खुशियों को आगाज़।।
Happy Basant Panchami 2023

Watch: गणेश जयंती पर करें ये उपाय, नौकरी, व्यापार और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होंगी दूर

यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2023 Shopping: बसंत पंचमी के दिन खरीदें ये चीजें, मां सरस्वती की कृपा से घर में होने लगेगी बरकत

यह भी पढ़ें- Basant Panchami के दिन भूलकर भी न करें ये काम, मां सरस्वती हो गईं नाराज तो होगा बुरा

यह भी पढ़ें- Republic Day 2023: "तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता..." गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये देशभक्ति भरे संदेश, साथ मनाएं जश्न

 

Trending news