Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2331231
photoDetails0hindi

Ram Mandir: अयोध्या से भव्य राम का मंदिर यहां हो रहा तैयार

 अयोध्या के श्रीराम मंदिर से पांच गुना बड़े आकार का राम मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण में तैयार हो रहा है.  इस मंदिर में 108 फीट ऊंचे पांच शिखर होंगे.      

अयोध्या से बड़ा मंदिर

1/10
अयोध्या से बड़ा मंदिर

दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बिहार के चंपारण में बन रहा है.  यह मंदिर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर से पांच गुना बड़ा होगा. 

 

विराट रामायण मंदिर

2/10
विराट रामायण मंदिर

इसका नाम विराट रामायण मंदिर है और इसका संबंध अयोध्या के राम मंदिर से है. जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2025 तक यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. 

 

22 मंदिर का निर्माण

3/10
22 मंदिर का निर्माण

 विराट रामायण मंदिर का निर्माण तीन मंजिला होना है. विराट रामायण मंदिर में 22 मंदिर का निर्माण किया जाएगा. ये देखने में काफी भव्य होगा.

 

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

4/10
 दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

इतना ही नहीं इसी विराट रामायण मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का भी निर्माण हो रहा. शिवलिंग 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

 

सहस्त्र शिवलिंग

5/10
सहस्त्र शिवलिंग

इसकी खासियत है कि यह शिवलिंग सहस्त्र शिवलिंग होगा. इसमें हजार शिवलिंग की आकृति होगी. 1500 साल बाद ऐसे सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके पहले 800 ई.में सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण किया गया था. 

 

मंदिर के ऊपर तल से जलाभिषेक

6/10
मंदिर के ऊपर तल से जलाभिषेक

काले ग्रेनाइट से बनने वाले इस शिवलिंग पर तीन मंजिला मंदिर के ऊपर तल से जलाभिषेक होगा.  इस शिवलिंग पर श्रद्धालु 33 फीट की ऊंचाई से सीधा महादेव को जल अर्पित कर पाएंगे. इस शिवलिंग का वजन 210 टन होगा जबकि इसकी ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 भी होगी. 

 

सवा सौ एकड़ जमीन

7/10
सवा सौ एकड़ जमीन

यह मंदिर सवा सौ एकड़ जमीन में फैला हुआ है. मंदिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा. तीन मंजिले इस मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी. 

 

सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट

8/10
 सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट

सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा. 198 फीट का एक शिखर होगा. जबकि 180 फीट के चार शिखर रहेंगे. 135 फीट का एक शिखर और 108 फीट ऊंचाई के 5 शिखर होंगे. 

 

वर्ष 2012 में शुरुआत

9/10
 वर्ष 2012 में शुरुआत

मोतिहारी के कैथवलिया में बनने वाले विराट रामायण मंदिर की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी. यह पटना के महावीर मंदिर की महत्वाकांक्षी परियोजना है. 

दिखेगा ऐसा दृश्य

10/10
 दिखेगा ऐसा दृश्य

जब मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो अयोध्या से जनकपुर की ओर जाते वक्त इसका दृश्य दिखाई देगा. इस मंदिर का कार्य संटेक इंफ्रा सुलेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाना है.