अयोध्या के श्रीराम मंदिर से पांच गुना बड़े आकार का राम मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण में तैयार हो रहा है. इस मंदिर में 108 फीट ऊंचे पांच शिखर होंगे.
दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बिहार के चंपारण में बन रहा है. यह मंदिर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर से पांच गुना बड़ा होगा.
इसका नाम विराट रामायण मंदिर है और इसका संबंध अयोध्या के राम मंदिर से है. जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2025 तक यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.
विराट रामायण मंदिर का निर्माण तीन मंजिला होना है. विराट रामायण मंदिर में 22 मंदिर का निर्माण किया जाएगा. ये देखने में काफी भव्य होगा.
इतना ही नहीं इसी विराट रामायण मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का भी निर्माण हो रहा. शिवलिंग 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
इसकी खासियत है कि यह शिवलिंग सहस्त्र शिवलिंग होगा. इसमें हजार शिवलिंग की आकृति होगी. 1500 साल बाद ऐसे सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके पहले 800 ई.में सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण किया गया था.
काले ग्रेनाइट से बनने वाले इस शिवलिंग पर तीन मंजिला मंदिर के ऊपर तल से जलाभिषेक होगा. इस शिवलिंग पर श्रद्धालु 33 फीट की ऊंचाई से सीधा महादेव को जल अर्पित कर पाएंगे. इस शिवलिंग का वजन 210 टन होगा जबकि इसकी ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 भी होगी.
यह मंदिर सवा सौ एकड़ जमीन में फैला हुआ है. मंदिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा. तीन मंजिले इस मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी.
सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा. 198 फीट का एक शिखर होगा. जबकि 180 फीट के चार शिखर रहेंगे. 135 फीट का एक शिखर और 108 फीट ऊंचाई के 5 शिखर होंगे.
मोतिहारी के कैथवलिया में बनने वाले विराट रामायण मंदिर की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी. यह पटना के महावीर मंदिर की महत्वाकांक्षी परियोजना है.
जब मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो अयोध्या से जनकपुर की ओर जाते वक्त इसका दृश्य दिखाई देगा. इस मंदिर का कार्य संटेक इंफ्रा सुलेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाना है.