Umesh Pal Murder: अतीक की पत्नी शाइस्ता पर इनाम राशि बढ़कर 50 हजार, बहन आयशा नूरी को भी बनाया गया आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1643685

Umesh Pal Murder: अतीक की पत्नी शाइस्ता पर इनाम राशि बढ़कर 50 हजार, बहन आयशा नूरी को भी बनाया गया आरोपी

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Reward on Shaista Parveen) पर इनामिया राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गयी है. पहले यह राशि 25 हजार रुपये थी. 

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनामिया राशि बढ़ाकर 50 हजार

Umesh Pal Murder: प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहदम एंड फैमिली पर भी योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर बड़ी इनाम राशि का ऐलान कर दिया है. पहले पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. तमाम दबिश के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उस पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है. 

कोर्ट ने खारिज की शाइस्ता की जमानत याचिका 
बता दें कि शाइस्ता परवीन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे एमपीएमएलए कोर्ट  ने खारिज कर चुकी है. शाइस्ता के पास अब सरेंडर करने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है. वहीं अतीक औक शाइस्ता के बेटे असद पर भी पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है. वह भी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में उसका गोली चलाते फुटेज सामने आया है. 

माफिया की बहन आयशा नूरी को भी बनाया गया आरोपी 
माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. शूटरों को फरार कराने में आयशा नूरी की भूमिका सामने आई है. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद उमेश पाल हत्याकांड में आयशा को भी आरोपी बनाया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास में जुटी हुई हैं. आयशा नूरी के पति डॉक्टर अखलाक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम अखलाक के मेरठ स्थित घर पहुंचा था. 

घर के बाहर हुआ था उमेश पाल पर हमला
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी शाम को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शाम करीब 4.30 बजे घर के ठीक बाहर हमला हुआ. कई हमलावरों ने गोली और बम से हमला किया. घटना में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. इस मामले माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, पुत्रों सहित शाइस्ता पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया था. 

यह भी पढ़ें- UP Covid Update: यूपी में सताने लगा कोरोना का डर! एक्टिव केस की संख्या पहुंची करीब 1000, 24 घंटे में 200 से ज्यादा केस 

यह भी पढ़ें- Gorakhpur : गोरखपुर में पेप्सिको के प्लांट से 10 हजार को रोजगार, सीएम योगी आज शहर को देंगे 1000 करोड़ की सौगात

यह भी देखें- WATCH: अगर आपकी कुंडली में है ये दोष, तो कुत्ता पालने से बढ़ सकती है मुसीबत, ज्योतिषाचार्य से जानें कुत्ता पालने का क्या है नियम

Trending news