Rain in UP: लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दिनों को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है.
Trending Photos
Rain in UP: यूपी के कई शहरों में हुई बारिश से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार को भी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और गाजियाबाद समेत कई शहरों में पूरे दिन धूप नहीं निकली. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक ओले पड़ सकते हैं. यूपी समेत कई राज्यों में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश का दूसरा दौर शुरू हो सकता है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दिनों को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है. ऐसे में कई शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा सकती है. कई जगह न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पश्चिमी यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरे को लेकर भी चेतावनी दी है. पश्चिमी यूपी में बिजनौर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर समेत कई शहरों में अति घना कोहरा छाया रह सकता है. यहां दृश्यता 50 मीटर तक रहने की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 6 और 7 जनवरी, 2024 के दौरान रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा (दृश्यता < 50 मीटर) रहने की संभावना है। pic.twitter.com/QoBMFVB6Zn
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2024
इन जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति
इसके अलावा अगले चार दिनों तक लखनऊ, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और श्रावस्ती समेत आसपास के जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में कोल्ड डे की भविष्यवाणी
वहीं, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बार फिर शनिवार को दिल्ली में "कोल्ड डे" की भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस दौरान यहां हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिससे यातायात और रेल यातायात प्रभावित हुआ.