Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में आज 25-35 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1647497

Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में आज 25-35 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से फिर बदल गया है. दिन भर तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास होने IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.  

UP Weather Update

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. प्रदेश में गर्मी का असर साफ देखने को मिल रहा है. लखनऊ समेत ज्यादातर हिस्सों में शुष्क मौसम के साथ इस हफ्ते की शुरुआत हुई. मंगलवार की सुबह भी राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में मौसम साफ रहा. सुबह से ही इन जगहों पर चटख धूप निकली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी में भीषण गर्मी पड़ सकती है. 

आज प्रदेश के इन हिस्सों में चलेंगी तेज हवाएं
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज सतही हवाएं (25-35 प्रति घंटा) चलने की संभावना है. हवाओं के चलने से मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी. मौसम विभाग की तरफ से फिलहाल बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. IMD के मुताबिक, 15 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ ही रहेगा. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यूपी में तेजी से तापमान बढ़ेगा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड समेत देश भर में कैसा रहा मौसम? 
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, सिक्किम, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई. विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्व और मध्य मध्य प्रदेश और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और ओडिशा में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई. 

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम का हाल 
एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. केरल में हल्की बारिश के साथ 12 स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान और जम्मू कश्मीर में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जना होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है. 

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Rate: यूपी में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल सस्ता या महंगा? घर बैठे चेक करें अपने शहर में तेल के लेटेस्ट दाम 

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें मंगलवार को लखनऊ में गोल्ड-सिल्वर का रेट 

यह भी देखें- डस्टबिन को लेकर औरतों-मर्दों में खूब चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

Trending news