Meerapur Assembly Election Result 2024 Today: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर रालोद ने बड़ी जीत दर्ज की है. रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने सपा की सुम्बुल राणा को हरा दिया है.
Trending Photos
Meerapur Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रालोद ने सपा को हरा दिया है. रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने सपा की सुम्बुल राणा को 29 हजार वोटों से हरा दिया है. मीरापुर सीट पर 57.02 फीसदी मतदान हुआ था. मीरापुर सीट एनडीए के गठबंधन दल रालोद के खाते में थी. रालोद ने मिथिलेश पाल को चुनाव में उतारा था. सपा ने सुम्बुल राणा और बीएसपी से शाहनजर को प्रत्याशी बनाया था.
कौन हैं मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा?
मीरापुर सीट से सपा ने सुम्बुल राणा को टिकट दिया था. सुम्बुल राणा बड़े राजनीतिक घराने से आती हैं. वह कादिर राणा की बहू हैं. राणा ने 1993 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2007 के चुनाव में कादिर राणा मोरना सीट से विधायक बने और 2009 में बसपा के टिक से मुजफ्फरनगर से सांसद चुने गए.
कौन हैं मीरापुर से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश पाल?
बीजेपी ने मीरापुर सीट से मिथिलेश पाल को प्रत्याशी बनाया है. जानसठ रोड स्थित भरतिया कॉलोनी निवासी मिथलेश पाल वर्ष 2012 में मीरापुर सीट से रालोद के टिकट पर ही चुनाव लड़ीं और 44069 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं. इस चुनाव में बसपा के जमील अहमद कासमी जीते थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल 25689 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2017 में फिर से मीरापुर सीट से रालोद के टिकट पर मिथलेश पाल चुनाव लड़ीं. इस चुनाव में वह 22751 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं, जबकि भाजपा के अवतार सिंह भड़ाना 69035 वोट पाकर जीते थे. 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं.
मीरापुर सीट पर रालोद का कब्जा
मीरापुर सीट पर इससे पहले 2022 के चुनाव में रालोद का कब्जा था. उस समय रालोद और सपा मिलकर चुनाव लड़े थे. गठबंधन से रालोद ने चंदन चौहान को प्रत्याशी बनाया था. चंदन चौहान ने आजाद समाज पार्टी के उमेश को हरा दिया था. चंदन चौहान इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी रालोद गठबंधन के टिकट पर बिजनौर से सांसद चुने गए. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी.
यह भी पढ़ें : सीसामऊ में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर,नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू, बीजेपी के धर्मराज निषाद-सपा की शोभावती में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : Karhal Election: करहल में दौड़ रही तेजप्रताप की साइकिल, बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे
यह भी पढ़ें : Phulpur Election Result 2024: फूलपुर में 'दीपक' करेंगे उजयारा या मुजतबा की दौड़ेगी साइकिल?, आज दो बजे तक आ जाएंगे नतीजे
यह भी पढ़ें : Kundarki Election Result 2024: कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक