Agniveer Yojana: अग्निवीर योजना पर अखिलेश के बाद बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी दिखाए तेवर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2282090

Agniveer Yojana: अग्निवीर योजना पर अखिलेश के बाद बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी दिखाए तेवर

Agniveer Scheme: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती का राजनीतिक विरोध फिर तेज हो गया है. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अखिलेश यादव ने फिर से ये मुद्दा उठा दिया है. 

Agniveer bharti 2024

Agniveer Yojana: लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत से दूर रहने के बीच प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर शुरू हो गया है. देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी समाजवादी पार्टी ने यूपी समेत देश भर में लाखों करोड़ों युवाओं पर असर डालने वाली अग्निवीर योजना को लेकर सीधे सरकार पर हमला बोला है.जनता खासकर युवाओं की नब्ज पकड़ते हुए अखिलेश ने कहा, पहले सेना में लाखों भर्तियां आती थीं. समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं कर सकती. पहले सेना में लाखों जवानों की भर्तियां होती थीं, जो अब हजारों में रह गई है.इस योजना पर तुरंत पुनर्विचार होना चाहिए. अखिलेश यादव ने अयोध्या में बीजेपी की हार पर भी कहा, मैं अयोध्या की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिस तरह से भाजपा ने रोड चौड़ी करने के लिए कम मुआवजा बांटा, मनमाने तरीके से लोगों को हटाया और मुकदमे दर्ज करवाए, ऐसे कामों का ही ये परिणाम है.  

 

 

Trending news