Sisamau Assembly Election Result 2024 Today: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को उन्होंने करीब 8 हजार वोटों से हराया.
Trending Photos
Sisamau Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीटों में एक सीसामऊ के नतीजे आ चुके हैं. यहां से नसीम सोलंकी ने 8 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी के सुरेश अवस्थी को यहां हार का सामना करना पड़ा.
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. कुल 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी. यहां 49.03 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट को समाजवादी पार्टी की सेफ सीटों में गिना जाता है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. 2012 से लगातार यहां सपा की साइकिल दौड़ रही है. इस बार भी मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और बीजेपी के सुरेश अवस्थी के बीच में था.
Sisamau Election Result 2024 Live Updates 10.07AM: नसीम सोलंकी ने बनाई बड़ी बढ़त
सपा की नसीम सोलंकी ने सीसामऊ में बड़ी बढ़त हासिल की है. वह करीब 14 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
Sisamau Election Result 2024 Live Updates 9.30AM: नसीम सोलंकी हुईं पीछे, सुरेश अवस्थी ने ली बढ़त
सीसामऊ में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी के सुरेश अवस्थी 20 वोटों से आगे हैं. नसीम सोलंकी पीछे हैं.
Sisamau Election Result 2024 Live Updates 9.20 AM: सपा की नसीम सोलंकी आगे
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे हैं.
सीसामऊ में 20 राउंड में होगी मतगणना
कानपुर की सीसामऊ सीट पर काउंटिंग नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी. 20 राउंड में मतगणना की जाएगी. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी. एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे. 48 केंद्रों के 275 बूथों में ईवीएम में पड़े मतदान की मतगणना 14 मेजों पर होगी.
कौन हैं सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी?
सपा ने सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था. वह सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इसे सपा की पारंपरिक सीट माना जाता है.
कौन हैं सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी?
बीजेपी ने सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा था. वह 2017 में भी बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था. 2022 में वह आर्यनगर से चुनाव लड़े लेकिन यहां भी उनको पराजय मिली थी.
28 साल पहले आखिरी बार जीती बीजेपी
सीसामऊ विधानसभा सीट से आखिरी बार बीजेपी को 1996 में जीत मिली थी. 2012 के पूर्व यह सीट आरक्षित थी लेकिन नए परिसीमन के बाद सीसामऊ को सामान्य सीट कर दिया गया. बीते दो विधानसभा चुनाव में यहां सपा के इरफान सोलंकी जीतते रहे हैं. बीजेपी को आखिरी बार इस सीट पर जीत 28 साल पहले मिली थी.
सीसामऊ विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Sisamau Assembly Seat 2022 Result)
इरफान सोलंकी (सपा) - विजेता (79 हजार 163 वोट)
सलिल विश्नोई (बीजेपी) - हार (66 हजार 897 मत)
हार जीत का अंतर - लगभग 12 हजार
मुस्लिम वोटर हार-जीत का फैक्टर
मुस्लिम वोटर यहां हार-जीत की अहम कड़ी माने जाते हैं. सपा के इरफान सोलंकी की पत्नी पर दांव लगाने की इसे बड़ी वजह माना जा रहा है. विधानसभा में अनुमानित जातीय वोटरों के आंकड़े देखें तो कुल वोटर 2 लाख 80 हजार हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 80 हजार मुस्लिम, 55 हजार ब्राह्मण, 35 हजार दलित, 20 हजार कायस्थ हैं. अन्य का आंकड़ा करीब 35 हजार है.
कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक
कटेहरी में खिलेगा कमल या दौड़ेगी साइकिल, धर्मराज निषाद-शोभावती में कांटे की टक्कर
Karhal Chunav: करहल का किंग कौन? सपा के तेजप्रताप-BJP के अनुजेश यादव के बीच मुकाबला
सुरेंद्र दिलेर या चारू केन, किसके खाते में जाएगी जाट बहुल सीट
मझवां सीट पर 2 देवियों में कांटे की टक्कर,BJP-SP के बीच राजनीतिक विरासत बचाने की जंग
यूपी उपचुनाव के मैदान में 7 महिलाएं, कटेहरी से सीसामऊ कानपुर तक कौन मारेगा बाजी