Khajoor Benefits: कई पोषक तत्वों से भरपूर खजूर हमारे शरीर को कई बीमारियों से दूर रखता है. खजूर में मौजूद तत्वों के कारण पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियां और समस्याएं दूर होती है.आइए जानते हैं खजूर के 6 बड़े फायदे
Trending Photos
Khajoor Benefits: खजूर एक ऐसा फल है जिसमें कैल्शियम, मैग्रीशियम, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन के साथ और भी कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह हेल्थ के लिए काफी लाभदायक होता है. खजूर में मौजूद आयरन शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.डायटीशियन के मुताबिक खजूर तत्काल एनर्जी देता है. इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं.
1. खजूर में ढेर सारे पोषक तत्व : हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को सामान्य दिनों में भी खाली पेट खजूर खाने की सलाह देते हैं. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि खजूर में ढेर सारा फाइबर, आयरन, कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन और कॉपर होता है. जिससे बॉडी को तत्काल एनर्जी मिलती है. डॉक्टर्स का कहना है कि खजूर ही शरीर को इतना फाइबर प्रदान कर सकता है जिससे वह दिनभर एनर्जेटिकली भरता रहे. खजूर खाने से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है. जिससे आपको दिन भर कमजोरी नहीं रहेगी. अगर बात करें रोजे की तो रोजा एक महीने तक चलता है ऐसे में आप खजूर को सुपरफूड मान सकते हैं.
2. यौन शक्ति बढ़ाए : बदलती लाइफ स्टाइल की वजह से पुरुषों में कई तरह की यौन समस्याएं सामने आ रही हैं. कई लोगों को वैवाहिक जीवन में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खजूर खाने से आप इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं. हर दिन दूध में भिगोकर 4 खूजर खाने से शरीर की ताकत बढ़ती है. साथ ही स्पर्म काउंट बढ़ता है.
3. वजन कम करने में मददगार : कच्चे खजूर में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है. साथ ही यह फाइबर का भी अच्छा सोर्स है, जिसकी वजह से यह वजन कम करने में मदद मिलती है. वेट लॉस के लिए कच्चे खजूर का सेवन सुबह ब्रेकफास्ट में किया जाता है.
4. एनीमिया से बचाता है : हमारे देश में एनीमिया एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है. कच्चा खजूर ऐसे लोगों के बहुत फायदेमंद होता है. कच्चे खजूर में आयरन की पर्याप्त मात्रा पाया जाता है, जो शरीर में खून को बढ़ाने में मदद करता है. खून की कमी को पूरा करने के लिए कच्चे खजूर का सेवन लंच या इवनिंग में किया जा सकता है. इसके अलावा कच्चे खजूर को दूध के साथ भी खाया जा सकता है.
5. बालों झड़ने से बचाए : यदि आप बाल झड़ने से परेशान हैं तो कच्चे खजूर का सेवन करें. इसमें विटामिन बी6 पाया जाता है, जो बालों का झड़ना रोकता है. प्रदूषण, लाइफस्टाइल में बदलाव और खानपान की वजह से जिन लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं उन्हें भी कच्चे खजूर का सेवन करने की सलाह दी जाती है.
6. मांसपेशियों का दर्द भगाए : उम्र बढ़ने के साथ मांसपेशियों में जकड़न सामान्य बात हो जाती है. कच्चे खजूर में मैग्नीशियम और कैल्शियम पाया जाता है जो कि मांसपेशियों की जकड़न को कम करता है. हफ्ते में से 2 से 3 बार कच्चे खजूर का सेवन करने की सलाह दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
WATCH: वित्तीय वर्ष के पहले दिन सस्ती हुई रसोई गैस, LPG कमर्शियल सिलिंडर के दाम 91.5 रुपये घटे