Prayagraj News: महाकुंभ 2025 के मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु आ रहे हैं. लोग अलग-अलग साधनों से मेले तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जुगाड़ से प्रयगाराज पहुंचे हैं. ऐसा ही एक परिवार शनिवार को दिखाई दिया, जो वृंदावन से आया था.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं. मेले आने के लिए कुछ लोग ट्रेन से, कई हवाई जहाज से तो कई लोग अपनी गाड़ी से और कुछ लोग बसों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कुछ श्रद्धालु तो जुगाड़ करके लंबी दूरी तय कर रहे हैं. वृंदावन से जुगाड़ गाड़ी से आया परिवार सभी के लिए कौतुहल का विषय रहा.परिवार ने 10-15 किलोमीटर नहीं बल्कि 700 मीटर का सफर जुगाड़ गाड़ी करके प्रयागराज पहुंचे. महाकुंभ पहुंचने वाले इन श्रद्धालुओं का जुगाड़ वाहन देख लोग हैरत में पड़ गए.
महाकुंभ के पवित्र गंगाजल का घर में कहां रखें, इस दिशा में रखेंगे तो होगी बरकत
प्रयागराज में अनोखा टमटम
हम जिस जुगाड़ गाड़ी की बात कर रहे हैं, वो एक तरह से आधुनिक युग का टमटम है. बाइक में ट्राली जोड़कर उसे टमटम का रूप दे दिया था, और इस पर कुल 10 लोग सवार हुए थे.इसमें सबसे हैरानी की बात है कि इस टमटम पर दो-तीन लोग नहीं बल्कि पूरे दस लोगों ने यात्रा की. इस टमटम ने 700 किलोमीटर का सफर तय किया और संगम पहुंचे. सभी का लक्ष्य संगम पर स्नान करना था. महाकुंभ की आभा देखने को लालसा वृंदावन से आए कन्हैया ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी तैयार करने से लेकर यहां आने तक महाकुंभ की आभा को देखने की लालसा हावी रही. उनका कहना है कि रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. अब मेला क्षेत्र का भ्रमण कर पूरा आनंद ले रहे हैं. संगम में डुबकी भी लगा चुके हैं. पूरा परिवार दुनिया के सबसे बड़े मेले में आकर खुश है. परिवार संगम में स्नान करके खुश परिवार के सदस्य ने बताया, इस टमटम गाड़ी से हमने किराया बचा लिया. साथ ही परिवार के साथ एक अनोखे सफर का आनंद भी लिया. परिवार ने बताया कि हम बेहद खुश है कि काफी आसानी यहां पहुंच गए और स्नान भी कर लिया. उनके परिवार का कहना है कि यदि ऐसी व्यवस्था न की होती तो शायद सब एक साथ न आ पाते.
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. इस बार मेला क्षेत्र में 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 12 हजार लोग अब तक राशन ले चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल किए जा चुके हैं और 3,500 नए गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं. मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर श्रद्धालुओं के लिए उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं मिल रही हैं. महाकुंभ के मेले में श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे उनका अनुभव और भी बेहतर हो रहा है. महाकुंभ नगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि प्रतिदिन पांच हजार गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है.