इंसान के भीतर की मानवता किस कदर खत्म हो गई है, इसका अंदाजा आए दिन जानवरों के साथ होने वाली बेरहमी से पता चलता है. बदायूं में चूहे की हत्या के बाद अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है.
Trending Photos
बदायूं/अमित अग्रवाल: बदायूं में इन दिनों पशु क्रूरता के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही चूहे को पानी में डूबा कर मारने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब पिल्ले की हत्या से बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि यहां सिविल लाइन इलाके में कूत्ते के एक पिल्ले को ईंट से कुचल कर मार डाला गया. इस मामले में पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने एक नामजद सहित चार लोगो के खिलाफ तहरीर दी है. घटना सिविल लाइन थाना इलाके के सुंदर नगर की है.
शव का हुआ पोस्टमार्टम
पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया की जब वह अपनी टीम के साथ घूम रहे थे तो उनको सूचना मिली कि एक पिल्ले को मुकेश कुमार नाम के डेयरी संचालक ने ईंट से कुचल कर मार डाला है. आरोपी ने पिल्ले की हत्या के बाद उसको दफना दिया. विकेंद्र शर्मा के मुताबिक जब हम लोग पिल्ले के शव को बाहर निकालने लगे तो पिल्ले को मारने वाला भी मौके पर आ गया और झगड़ा करने लगा. ऐसे में सिविल लाइन थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पशुप्रेमियों ने मांग की है कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पिल्ले को मारने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: तीन बुजुर्गों की निकालनी पड़ सकती है आंख, बैक्टिरिया के संक्रमण की हो रही जांच
बदायूं में चार दिन पहले एक चूहे की नाले में डूबाकर मार डाला गया था. पशु प्रेमियों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस के संज्ञान में लाया था. पुलिस ने चूहे के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि पुलिस के मुताबिक चूहे की हत्या को पशु क्रुरता अधिनियम में नहीं रखा गया है. बेजुबानों के ऊपर क्रूरता का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन दोषियों पर पर सख्त कार्रवाई के अभाव में ऐसी मानसिकता पर रोक नहीं लग पाती.