माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास के बाद साला भी ईडी की कस्टडी रिमांड पर, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1431711

माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास के बाद साला भी ईडी की कस्टडी रिमांड पर, जानें पूरा मामला

Mukhtar Ansari News: ईडी की टीम 7 दिनों तक सरजील रजा को अपनी कस्टडी में रखकर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मुकदमे में पूछताछ करेगी.....

माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास के बाद साला भी ईडी की कस्टडी रिमांड पर, जानें पूरा मामला

मो. गुफरान/प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पहले ईडी ने उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद प्रयागराज की जिला न्यायालय ने अब्बास अंसारी को 7 दिनों की कस्टडी में ईडी के हवाले कर दिया. वहीं, सोमवार की शाम गाजीपुर से गिरफ्तार मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को भी ईडी की टीम ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने शरजील रजा को भी 7 दिनों तक ईडी के हवाले कर दिया है.

कोर्ट ने जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश 
ईडी की टीम 7 दिनों तक सरजील रजा को अपनी कस्टडी में रखकर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मुकदमे में पूछताछ करेगी.  माफिया मुख्तार अंसारी की कंपनियों के अलावा उसकी बेनामी संपत्तियों के बारे में भी जांच-पड़ताल के साथ ही सबूतों को इकट्ठा करेगी. ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश किए गए शरजील रजा की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी गई थी. हालांकि शरजील रजा की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकीलों ने 7 दिनों की कस्टडी रिमांड का विरोध किया. शरजील रजा के वकीलों की तरफ से तर्क दिया गया कि वह कैंसर का मरीज है. हाल में ही उसका ऑपरेशन हुआ है. ऐसे में कस्टडी रिमांड के दौरान उसे दिक्कतें हो सकतीं हैं. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ईडी की अर्जी पर शरजील रजा की 7 दिनों की कस्टडी मंजूर कर ली. अब अगले 7 दिनों तक शरजील रजा ईडी की कस्टडी में रहेगा. हालांकि कोर्ट ने उसे जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

दो साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा 
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ मई 2020 में ईडी ने मनी लेंडिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे की जांच पड़ताल के दौरान ईडी ने परिवार के सदस्यों को भी आरोपी बनाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था. जिसमें माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी और शिबगतउल्लाह अंसारी का बयान भी ईडी की टीम दर्ज कर चुकी है. 

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी का भी ईडी की टीम ने बयान दर्ज किया था. हालांकि माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के बयान से ईडी की टीम संतुष्ट नहीं थी. ऐसे में दूसरी बार उसको बयान के लिए ईडी की टीम ने तलब किया था. बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे अब्बास अंसारी ईडी दफ्तर में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचा था. जिसके बाद ईडी की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने 7 दिनों की कस्टडी रिमांड पर दोबारा अब्बास अंसारी को ईडी के हवाले कर दिया.

ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों से लेकर उसके अवैध साम्राज्य को लेकर बारी बारी से सवाल किए. बताया जाता है कि अब्बास अंसारी ईडी अधिकतर सवालों का जवाब नहीं में दिया है. ईडी की टीम ने अब्बास अंसारी से पूछताछ के दरमियान विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी और गाजीपुर के एफसीआई गोदाम में हुए रुपयों के लेन-देन से भी जुड़े सवाल किए, जिसमें ईडी की टीम को अहम जानकारी भी हांथ लगी है. 

उसी आधार पर ईडी की टीम ने सोमवार की शाम को गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को भी गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की दोपहर 2 बजे के बाद ईडी की टीम ने मेडिकल के बाद शरजील रजा को प्रयागराज के जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से जिला जज संतोष राय ने 7 दिनों की कस्टडी रिमांड में शरजील रजा को ईडी के हवाले कर दिया. माना जा रहा है कि ईडी की टीम अब मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और शरजील रजा को आमने सामने बैठाया भी सवाल जवाब करेगी. जरूरत पड़ने पर दोनों को गाजीपुर और मऊ भी ले जा सकती है. 

Trending news