Greater Noida: शार्प शूटर पर चला बाबा का बुलडोजर, ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की संपत्ति और आलीशान मकान सील
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1740873

Greater Noida: शार्प शूटर पर चला बाबा का बुलडोजर, ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की संपत्ति और आलीशान मकान सील

UP Police: उत्तर प्रदेश में शार्प शूटर योगेश डाबरा के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ यानी बाबा का बुलडोजर चला है. ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की संपत्ति और आलीशान घर सील कर दिया गया है. 

Greater Noida Police

उत्तर प्रदेश में एक और नामी बदमाश पर बाबा का बुलडोजर चला है. ग्रेटर नोएडा के नामी अपराधी और गैंगस्टर रणदीप भाटी के शॉर्प शूटर योगेश डाबरा के खिलाफ ये एक्शन हुआ है. ग्रेटर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुख्यात रणदीप भाटी के शार्प शूटर योगेश डाबरा के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है. उसके सेक्टर बीटा 2 में तीन मंजिला मकान को सील किया गया है. करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त की गई है. दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. थाना जारचा पुलिस ने शुक्रवार को इसे कुर्क किया. 

आरोपी डाबरा फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है और उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और वसूली के दो दर्जन से अधिक मुकदमे कई पुलिस थानों में दर्ज हैं. पुलिस कमिश्नर ऑफिस का कहना है कि योगेश डाबरा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था.

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी का कहना है कि थाना जारचा पुलिस ने शासन की ओर से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी के खिलाफ ये कार्रवाई की है.उस पर दो दर्जन से ज्यादा लूट, हत्या, डकैती और वसूली के साथ गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज हैं. पुलिस आयुक्त ने न्यायालय के आदेश पर योगेश डाबरा की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. 

गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई नामी अपराधी इस वक्त जेल में बंद हैं, उनकी अवैध सं. इसमें अनिल दुजाना का नाम भी शामिल है. जबकि कुछ दिनों पहले लखनऊ कोर्ट कैंपस में मुजफ्फरनगर के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की हत्या कर दी गई थी. माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ भी प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त ऐसे ही हत्या कर दी गई थी. 

वहीं मुफ्फरनगर पुलिस ने मोरना के ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी की 11 करोड़ की अवैध संपत्ति की है. मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी अनिल राठी फिलहाल मोरना के ब्लॉक प्रमुख हैं. पुलिस ने संपत्ति पर कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया है.अनिल राठी और कुख्यात सुशील मूंछ समेत 8 लोगों के खिलाफ 2003 में अवैध शराब के मामले में थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने इन सबी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. सुशील मूंछ के घर की पिछले दिनों कुर्की हो चुकी है. यूपी पुलिस प्रशासन ने अब अनिल राठी की गैरकानूनी तरीके से अर्जित संपत्ति पर शिकंजा कसा है.

 

बृजभूषण शरण सिंह के आवास से संदिग्ध को लिया गया हिरासत में, क्या बड़ी साजिश हुई नाकाम

Trending news