Gandhi Jayanti 2024 Wishes: गांधी जयंती के अवसर पर आप भी अपने रिश्तेदारों को बधाई या शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो ये मैसेजे भेज सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
Trending Photos
Gandhi Jayanti 2024 Wishes in Hindi: 2 अक्टूबर को देश भर में गांधी जयंती सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल महात्मा गांधी की 155वां जयंती मनाया जा रहा है. गांधी जी ने देश को अंग्रजी हुकूमत से आजादी दिलाने में काफी बलिदान दिए और संघर्ष किया. अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. इन सारी बातों को कोई कभी भी नहीं भूल सकता. हमेशा अहिंसा की राह पर चलते हुए आजादी की लड़ाई लड़ी. भारतवर्ष को ब्रिटिश राज से आजाद कराया. गुजरात के पोरबंदर में जन्मे बापू के बर्थडे पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लोग उन्हें याद करते हुए एक-दूसरों को बधाई संदेश भी भेजते हैं. आप भी यहां से कुछ चुनिंदा मैसेज अपनों को भेज सकते हैं.
हमेशा सच्चाई का शस्त्र लेकर
अहिंसा का अस्त्र लेकर
जिसने देश अपना बचाया
अंग्रेजों को दूर भगाया था
दुश्मनों से भी किया प्यार
मानव पर किया उपकार
बापू करते हैं आपको नमन
चढ़ाते हैं हम सब प्रेम-सुमन
हैप्पी गांधी जंयती 2024
भारत देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया
त्याग कर विदेशी धागे
खुद से ही उसने खादी बनाया था
पहन के काठ की चप्पल
जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया
वो इंसान ही महात्मा गांधी कहलाया था
गांधी जयंती की ढेरों बधाई!
बापू के सपनों को सभी को फिर से सजाना है
देकर खून का कतरा-कतरा
इस जहां को बचाना है
बहुत गा चुके हैं हम सभी आज़ादी के गीतों को अब हम सब को देशभक्ति का फर्ज निभाना है
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
जीवन में ये बात सदा याद रखना
सच और मेहनत के हमेशा साथ रहना
बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहां भी है
वहां उनका वास है
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सीधा-साधा वेश था
न कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी शान है खादी
कर्म ही मेरी पूजा है
मेरा कर्म है सच्चा
हिंदुस्तान मेरी जान है
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
यह भी पढ़ें: त्योहारों का सबसे बड़ा महीना अक्टूबर, नवरात्रि से धनतेरस तक, अहिंसा दिवस से एकता दिवस तक छुट्टियां ही छुट्टियां