भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अलग-अलग संस्था के लोग अपने-अपने तरीके से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसी क्रम में रेल संपत्तियों की सुरक्षा करने वाले आरपीएफ की तरफ ने भी अनूठी पहल की है.
Trending Photos
संतोष जायसवाल/चंदौली: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अलग-अलग संस्था के लोग अपने-अपने तरीके से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसी क्रम में रेल संपत्तियों की सुरक्षा करने वाले आरपीएफ की तरफ ने भी अनूठी पहल की है. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आरपीएफ द्वारा चंदौली से बाइक रैली निकाली गई. यह बाइक रैली विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 15 अगस्त तक दिल्ली पहुंचेगी.
पूर्वांचल के यूट्यूबर को मिली सर कलम करने की धमकी, उदयपुर की घटना को बताया था निंदनीय
यात्रा पुरुलिया होते हुए पहुंचेगी दिल्ली
आपको बता दें कि आरपीएफ के जवानों की ये बाइक रैली पटना जाएगी. जहां से पुरुलिया होते हुए आगामी 15 अगस्त तक दिल्ली जाएगी. वहीं, आरपीएफ के जवानों की इस बाइक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक पंकज पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सभी बाइकों पर लगा तिरंगा
खास बात ये है कि यात्रा में शामिल सभी बाइकों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया है. वहीं, इस यात्रा के लिए बाकायदा सफेद टी-शर्ट बनवाई गई है. जिसे जवान पहने नजर आ रहे हैं. हजारों किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान जवान, रास्ते में एकता और अखंडता का संदेश देंगे.
आरपीएफ के रेल डिवीजन कमांडेंट ने दी जानकारी
इस मामले में आरपीएफ रेल डिवीजन कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि टीम में आरपीएफ के कुल 11 जवान शामिल हैं. ये सभी डीडीयू मडंल के 15 स्टेशनों से होते हुए बिहार के पटना पहुचेंगे. इस दौरान ये जवान रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे.
WATCH LIVE TV