फिरोजाबाद: फसल को ओने-पौने दामों में नहीं बेचेंगे किसान, हरी सब्जियों और फलों का ऐसे मिल सकेगा सही दाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1231214

फिरोजाबाद: फसल को ओने-पौने दामों में नहीं बेचेंगे किसान, हरी सब्जियों और फलों का ऐसे मिल सकेगा सही दाम

फिरोजाबाद की टूण्डला तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद,चुल्हावली और रुधऊ मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत सौर ऊर्जा से संचालित तीन कोल्ड रूम स्थापित किए गए हैं. ये कोल्ड रूम छह टन कृषि उत्पाद को सुरक्षित रखने की क्षमता के हैं. प्रत्येक की लागत 19.79 लाख रुपये आयी है. केन्द्र सरकार की इस योजना से स्थानीय सब्जी उत्पादक काफी खुश हैं.

फिरोजाबाद: फसल को ओने-पौने दामों में नहीं बेचेंगे किसान, हरी सब्जियों और फलों का ऐसे मिल सकेगा सही दाम

प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यदि आप पेशेवर किसान हैं और हरी सब्जियां या फिर फलों की खेती करते हैं और आपको बाजार में उचित भाव नहीं मिल रहा है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. अपनी फसल को ओने-पौने दामों में बेचने की बजाय आप उन्हें सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले कोल्ड रूम में रख सकते हैं. और मंडी में उचित भाव मिलने पर उसे बेच सकते हैं. जिले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन के तहत तीन कोल्ड रूम स्थापित किए गए हैं. 

फिरोजाबाद की टूण्डला तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद,चुल्हावली और रुधऊ मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत सौर ऊर्जा से संचालित तीन कोल्ड रूम स्थापित किए गए हैं. ये कोल्ड रूम छह टन कृषि उत्पाद को सुरक्षित रखने की क्षमता के हैं. प्रत्येक की लागत 19.79 लाख रुपये आयी है. केन्द्र सरकार की इस योजना से स्थानीय सब्जी उत्पादक काफी खुश हैं.

जब मंडी मे बाजार भाव कम होते हैं या फिर कुछ सब्जी बच जाती है तो किसान इसे कोल्ड रुम में रख कर बाद में मंण्डी मे बेच सकते हैं. इसमें सब्जी कई दिनों तक फ्रेश बनी रहती है. सरकार की इस योजना से किसान खुश हैं. लेकिन कुछ किसानों का मानना है कि यह सुविधा हर तहसील में की जाए तो उसका ज्यादा फायदा होगा. 

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि एक कोल्ड रूम की क्षमता छह टन की है. यह सौर ऊर्जा से चलेंगे और ग्राम पंचायत इनका संचालन करेंगी. उन्होंने बताया कि रूधऊ मुस्तक़िल क्लस्टर के अंतर्गत गांव चुल्हावली, मोहम्मदाबाद और रूधऊ मुस्तक़िल में इन कोल्ड रूमों को स्थापित किया गया है. इन कोल्ड रूमों में सामान रखने का कितना किराया लगेगा, इसका निर्धारण ग्राम पंचायतों द्वारा ही किया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ दिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस मामले में किसानों का कहना है कि जो कोल्ड रूम स्थापित किए गए हैं. वह एक ही इलाके में स्थापित किए गए हैं. इससे पूरे जिले के किसानों को इसका लाभ मिलने में दिक्कतें आएंगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news