History Sheeter Anil Penda in Ghaziabad Court: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में खड़े होकर वकीलों से सामने गवाह को जान से मारने की धमकी देने की हिम्मत... हिस्ट्री शीटर अनिल पेंदा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल...
Trending Photos
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज 1 सितंबर की दोपहर हड़कंप मच गया. वह इसलिए क्योंकि एक कुख्यात जिला-बदर अपराधी 'अनिल पेंदा' एक गवाह को धमकाने के लिए कचहरी तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि उसने गवाह को जान से मार डालने की भी धमकी दे दी. इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. इसके बाद अनिल पेंदा और साथियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अनिल पेंदा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: हिन्दू नेता के घर आया धमकी भरा खत, लिखा, 'कौम विरोधी हो, तुम्हारी सजा सिर्फ मौत'
वकीलों के सामने दी गवाह को धमकी
मामला गुरुवार, 1 सितंबर की दोपहर का है. गाजियाबाद कोर्ट में हत्या का एक मामला विचाराधीन चल रहा है. आज इस केस में सुनवाई के दौरान गवाह की पेशी थी. आरोप है कि इस मामले में गवाह पर दबाव बनाने के लिए बदमाश हिस्ट्रीशीटर अनिल पेंदा और उसके दो साथी पहुंच गए. बताया जा रहा है कि वकीलों के सामने ही अनिल पेंदा ने गवाह को जान से मारने की धमकी दे दी.
किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
उस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इस हरकत का वीडियो अपने फोन में बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देख शहर और पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया. इसके बाद आनन-फानन में संबंधित थाने की पुलिस वहां पहुंची और अनिल पेंदा समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.
जिला बदर अभि0 अनिल पैंदा के किसी गवाह को धमकाने हेतु मान0 न्या0 मे आने की सूचना पर पुलिस द्वारा अभि0 को न्या0 परिसर मे अभिरक्षा मे लिया गया था।अभि0 के साथी/वकील अभि0 को पुलिस अभिरक्षा से छुडाकर न्या0 परिसर से ले गये, अग्रिम पुलिस कार्यवाही के संबंध मे एसपी ग्रामीण की वीडियो बाईट pic.twitter.com/wGwqA6cy9C
— GHAZIABAD POLICE (ghaziabadpolice) September 1, 2022
एसपी गाजियाबाद ने कही कार्रवाई की बात
गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण ने जानकारी दी है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. अनिल पेंदा अब पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ जारी है. जांच पूरी होते ही उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Viral Video: लाल रंग की हाई हील्स में 'कोका..' गाने पर ऐसा थिरकी लड़की, नहीं हटेंगी नजरें