Ghaziabad: आदिल पेश से जिम ट्रेनर (Jim Trainer) है. वह शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाता था और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करता था.
Trending Photos
पीयूष गौड़/ गाजियाबाद: आजकल आपने खूब सुना या पढ़ा होगा कि फलां की अचानक से मौत हो गई. ऐसी घटनाएं में लगातार इजाफा हो रहा है. कोई नाचते-नाचते जान गंवा रहा है तो कोई बैठे-बैठे. महज कुछ सेकंड में इंसान काल के गला में समा जाता है. ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) से सामने आया है, जहां पर एक जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई.
जिम ट्रेनर की महज कुछ सेकंड में मौत
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन (Shalimaar Garden) में रहने वाले आदिल नाम के शख्स को काम करते समय अचानक से हार्ट अटैक आया. महज चंद सेकंड में आदिल की मौत हो गई. आदिल पेश से जिम ट्रेनर (Jim Trainer) है. वह शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाता था और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करता था. आदिल ने बीते कुछ समय से जिम का काम बंद कर प्रॉपर्टी का काम शुरू किया था. जब वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तभी अचानक से वह बैठे-बैठे कुर्सी पर पीछे की ओर लुढ़क गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की पर आदिल की मौत हो चुकी थी.
फिटनेस फ्रीक थे आदिल
मिली जानकारी के मुताबिक आदिल फिटनेस फ्रीक थे और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करते थे. बीते कुछ दिनों से उन्हें बुखार (Fever) की शिकायत थी बावजूद आदिल ने जिम जाना बंद नहीं किया. आदिल शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं. इस खबर के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिवार इस समय किसी से बातचीत करने की स्थिति में नहीं है. रोजाना जिम जाने वाले व्यक्ति के हार्ट अटैक से मर जाने की खबर सुनकर आसपास के लोग सदमे में हैं.
Lucknow: लखनऊ में नगर निगम कर्मियों को दिवाली गिफ्ट, 40 लाख का पारिवारिक बीमा समेत कई सौगातें
Watch Video