Tiger Census 2022: यूपी उत्तराखंड में बाघों की संख्या में बड़ी छलांग, जानें किस राज्य में कितने टाइगर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1801399

Tiger Census 2022: यूपी उत्तराखंड में बाघों की संख्या में बड़ी छलांग, जानें किस राज्य में कितने टाइगर

पिछले वर्षों के मुकाबले भारत में बाघों की संख्‍या बढ़ी है. राज्‍यों की बात करें तो मध्‍य प्रदेश सबसे अव्‍वल रहा है. बाघों की गणना को लेकर जारी किए गए आंकड़ों में मध्‍य प्रदेश पहले स्‍थान पर है यानी यहां बाघों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा 785 है.

फाइल फोटो

Tiger Census 2022 : पिछले वर्षों के मुकाबले भारत में बाघों की संख्‍या बढ़ी है. राज्‍यों की बात करें तो मध्‍य प्रदेश सबसे अव्‍वल रहा है. बाघों की गणना को लेकर जारी किए गए आंकड़ों में मध्‍य प्रदेश पहले स्‍थान पर है यानी यहां बाघों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा 785 है. इस तरह मध्य प्रदेश का टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रहेगा. वहीं, कर्नाटक इस सूची में दूसरे स्‍थान पर है. उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में भी बाघों की संख्‍या बढ़ा है. 

यूपी और उत्‍तराखंड ने लगाई बड़ी छलांग 
दरअसल, भारत सरकार हर चार साल में देश में बाघों की गणना करती है. साल 2022 में हुई गणना के आंकड़े केंद्र सरकार ने जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों में यूपी और उत्‍तराखंड ने भी बड़ी छलांग लगाई है. यूपी में साल 2006 में बाघों की संख्‍या 109 थी. साल 2010 में यह आंकड़ा 118 तक पहुंच गई. 

दोनों राज्‍यों में ये हैं आंकड़े 
वहीं, चार साल बाद साल 2014 में यहां बाघों की संख्‍या 117 हो गई. इसके बाद 2018 में यह आंकड़ा 173 पहुंच गया. वहीं, साल 2022 में यूपी में बाघों की संख्‍या 205 हो गई. उत्‍तराखंड की बात करें तो साल 2006 में यहां 178 बाघ थे, 2010 में बाघों की संख्‍या 227 हो गई. चार साल बाद 2014 में 340 बाघ हो गए. साल 2018 में यह संख्‍या 442 हो गई. वहीं, 2022 में यहां बाघों की संख्‍या 560 हो गई.     

देखें अन्‍य राज्‍यों में बाघों की संख्‍या 

Watch: एक कार्यक्रम के मंच पर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के छलके आंसू, वीडियो हो रहा वायरल

Trending news