LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: सीएम योगी के सलाहकार बने पूर्व ACS गृह अवनीश अवस्थी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1353476

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: सीएम योगी के सलाहकार बने पूर्व ACS गृह अवनीश अवस्थी

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 16 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर.... 

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: सीएम योगी के सलाहकार बने पूर्व ACS गृह अवनीश अवस्थी
LIVE Blog

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 16 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा. 

17 September 2022
12:34 PM

मदरसों के सर्वे पर मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान, कहा- न चलेगा बुल्डोजर और न होंगे बंद 
बाराबंकी: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वां जन्मदिन के मौके पर भाजपा आज कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में बाराबंकी में भी आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद अंसारी पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर जारी तमाम विवादों पर अपनी सफाई दी. मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग मदरसों के सर्वे को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ये सर्वे केवल जानकारी इकट्ठा करने के लिये कराया जा रहा है. हम कहीं भी मदरसों की जांच नहीं करा रहे हैं. हम सिर्फ जानकारी जुटा रहे हैं, ये कोई जांच नहीं है. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिमों को भरोसा दिलाते हैं कि किसी भी मदरसे पर न तो बुल्डोजर चलाकर उसे गिराया जाएगा और न ही उसे बंद किया जाएगा. 

11:45 AM

देवरिया: पुलिस ने की सख्ती तो तस्करों ने बदला रास्ता, अब पानी के जरिए पशुओं को पहुंचा रहे बंगाल 
त्रिपुरेश पति त्रिपाठी/देवरिया: उत्तर प्रदेश का देवरिया जिले की सीमा बिहार से सटी हुई है. इस जिले के आखरी छोर से बिहार की सीमा प्रारंभ हो जाती है. यूपी और बिहार के बॉर्डर पर स्थित देवरिया जिला शराब तस्करी और पशु तस्करी के लिए चर्चाओं में रहता है. फिलहाल पुलिस की सख्ती से शराब तस्करों और पशु तस्करी पर लगाम लगी है. जिले के लार थाना क्षेत्र के मेहराना चेक पोस्ट पर अब कैमरे लग चुके हैं. इसी चेकपोस्ट से बिहार की सीमा प्रारंभ होती है. पूर्व में यहां बड़े स्तर पर इस रास्ते के जरिए तस्करी होती थी, लेकिन अब पुलिस की सख्ती और कैमरों की वजह से तस्करी पर लगाम लग चुकी है.

11:31 AM

दरगाह आला हजरत के उर्स में महिलाओं के आने पर पूरी तरह से पाबंदी 
बरेली में इस बार दरगाह आला हजरत के उर्स में महिलाओं के आने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी ने उर्स में आने वाले सभी ज़ायरीन से अपील करते हुए कहा कि अकीदतमंद अपने साथ महिलाओं को न लाएं. इस साल आला हजरत का तीन रोजा उर्स 21 सितंबर से शुरू हो रहा है. 

11:12 AM

मुस्लिम लड़की हिंदू प्रेमी से करना चाहती थी शादी
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से प्रेम प्रसंग करना भारी पड़ गया. लड़की के पिता ने 16 वर्षीय पुत्री को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पिता ने गांव के हिंदू युवक से अवैध संबंधों के चलते बेटी की हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने के बाद पिता तमंचा हाथ में लेकर थाने में सरेंडर कर दिया. 

10:58 AM

देवरिया में दो सगी बहनें लापता 
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की दो सगी बहनें लापता हो गईं हैं. पांच दिन पूर्व घर से कॉलेज जाने के लिए दोनो बहने निकली थीं. इंटर कॉलेज में 11वीं की  छात्रा हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली है. 

10:56 AM

रिश्वत लेकर छोड़ा गांजा तस्कर को छोड़ना सिपाही को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड   
गैतमबुद्ध नगर: नोएडा सेक्टर-57 चौकी के पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे पुलिसकर्मियों कार्रवाई करते हुए सेक्टर 57 के चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही युवक से पैसे लेने वाले सिपाही सोनू कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है. 

19:50 PM

सीएम योगी के सलाहकार बने पूर्व ACS गृह अवनीश अवस्थी
मुख्यमंत्री ने अपने भरोसेमंद IAS अफ़सर अवनीश अवस्थी पर फिर एक बार फिर भरोसा जताया है. पूर्व ACS गृह अवनीश अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया है. वह राज्य सरकार के कामों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम करेंगे. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2023 तक का तय हुआ है. 

 

18:00 PM

अतिवृष्टि के चलते किसानों की उड़द और दलहनी फसलें हुई बर्बाद
बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में अधिक बारिश के चलते किसानों की उड़द और दलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है. खरीफ की फसलों से किसान को काफी उम्मीद थी और उड़द सहित अन्य फसलें काफी अच्छी हो रही थी लेकिन कटान के समय दो दिन तक हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पाई फेर दिया है. खेतों में पानी भर जाने की वजह से उड़द की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है. तो वहीं अन्य दलहनी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि की वजह से किसानों की बर्बाद हुई फसलों को लेकर जहां सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने चिंता जताते हुए किसानों को हर सम्भव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया है. वहीं ललितपुर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने भी किसानों को जल्द से जल्द बर्बाद हुई फसलों का बीमा दिलाने के लिये फसलों की बर्बादी का आंकलन कराने के लिये सभी SDM को निर्देश दे दिए हैं. 

 

17:26 PM

AAP नेता के घर पर ACB की रेड 
AAP नेता और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के घर ACB (एंटी करप्शन ब्रांच) की रेड पड़ी है. जामिया नगर स्थित अमानतुल्लाह खान के आवास पर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज तैनात है. आज दोपहर में ACB ने भ्रष्टाचार के एक मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद ACB ने अमानतुल्लाह खान को दफ़्तर में रोक लिया. कल शाम में ACB ने अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए समन किया था. 

17:25 PM

कानपुर: इंडिगो की फ़्लाइट का इंजन हुआ फेल 
कानपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ़्लाइट का इंजन फेल हो गया. यात्रियों को विमान में बैठाकर फिर वापस उतारा गया. रनवे खाली न होने के कारण मुंबई से आने वाली फ़्लाइट हवा में घूम रही है. इंदौर जाने वाले यात्री परेशान हैं. चकेरी एयरपोर्ट में यात्रियों की भीड़ जमा है. 

17:02 PM

शाहजहांपुर में धारा 144 लागू 
शाहजहांपुर जिले में धारा 144 लागू की गई.15 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी. विजयदशमी, बारहवफात और ज्ञानवापी के फैसले के चलते यह फैसला किया गया है. चार लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर रोक है. डीएम उमेश प्रताप सिहं ने आदेश जारी कर दिए हैं. 

17:00 PM
प्रयागराज: कच्चे मकान की दीवार ढहने से 2 बच्चों की मौत
प्रयागराज में कच्चे मकान की दीवार ढहने से 2 बच्चों की दबकर मौत हो गई. दीवार के पास खेल रहे 4-5 साल के दो बच्चे दीवार की चपेट में आये. बच्चों की मौत के बाद घर पर कोहराम मचा है. 5 साल के अमित शर्मा व 4 साल की श्रेया की मौत हुई.  पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएम व एसएसपी प्रयागराज मौके पर पहुंच गए हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. सराय ममरेज थाना क्षेत्र के छतौना ग्राम का मामला है. 
17:00 PM

कौशांबी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 95 करोड़ की अष्ठधातु की मूर्ति के साथ दस तस्कर गिरफ्तार
कौशांबी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने ठाकुर जी (भगवान कृष्ण) की प्राचीन अष्ठधातु की मूर्ति के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अष्ठधातु की मूर्ति की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 95 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी तस्करों के खिलाफ लिखा पढ़ी करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

16:24 PM

मदरसों का सर्वे अच्छी नियत से नहीं किया जा रहा है, इनकी नियत में खोट है: मुफ्ती जाहिद
उत्तर प्रदेश सरकार के मदरसों में सर्वे के निर्देश के बाद लगातार सभी जिलों में टीम मदरसों में सर्वे के लिए जा रही है. 11 बिंदुओं पर टीम मदरसे से जानकारी इकट्ठा कर रही है. सरकार के मदरसे में सर्वे के निर्देश को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के थियोलॉजी के पूर्व चेयरमैन व मुस्लिम धर्मगुरु प्रो मुफ़्ती जाहिद अली खान ने कहा कि यह अच्छी नियत से नहीं किया जा रहा है. इनकी नियत में खोट है. पूरे मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है और यह उसी का एक हिस्सा है. 

16:22 PM

रायबरेली में छात्राओं ने किया सड़क जाम
रायबरेली में एसएस इंटर कालेज की छात्राओं ने खुद को पीटे जाने का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें कालेज गेट पर शिक्षकों ने पीट कर भगा दिया. छात्राओं ने इसी बात से नाराज़ होकर लखनऊ प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खत्म करा दिया है. उधर कालेज प्रबंधन ने छात्राओं के आरोप को सिरे से नकार दिया है. कालेज प्रबंधन का कहना है कि अनुशासन बनाये रखने के लिए छात्राओं के आने का समय निर्धारित है. समय से न आने पर गेट बंद कर दिया गया था. इसी से नाराज़ छात्राओं ने झूठे आरोप लगाते हुए अराजकता फैलाई है. पूरा मामला ऊंचाहार थाना इलाके के बाबूगंज स्थित एसएस शिक्षा निकेतन इंटर कालेज का है.

16:00 PM

भदोही में पुलिस ने 55 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, तीन तस्करों गिरफ्तार 
भदोही जनपद में पुलिस ने 55 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बताया जाता है कि 607 पेटी शराब एक ट्रक में लादकर पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी. चेकिंग में पुलिस से बचने के लिए ट्रक के पीछे के हिस्से में पीओपी के कार्टून लादे गए थे. पुलिस ने 607 पेटी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

15:45 PM

अखिलेश-आज़म की मुलाकात खत्म
अखिलेश यादव की आज़म खान से मुलाक़ात ख़त्म हो गई है. क़रीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात चली. 

15:31 PM

आजम खान से मिलने पहुंचेंगे अखिलेश यादव 
दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, मेदांता से निकल कर अखिलेश किसी गुप्त स्थान पर आज़म खान से मिलने निकले हैं. आजम खान कल रात यूपी भवन से चेकआउट कर ओखला स्थित अबुलफजल के अपने निजी फ्लैट में रुके हैं.  अब्दुल्ला आजम भी आज दोपहर में यूपी भवन चेकआउट करके निकले हैं. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव आजम खान से मिलने ओखला के अबुलफजल स्थित अब्दुल्ला आजम के फ्लैट जा रहे हैं. अब्दुल्ला आजम का अबुलफजल में निजी फ्लैट है. 

15:30 PM

आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे अखिलेश यादव, निजी फ्लैट में चल रही मुलाकात
अखिलेश यादव आज़म खान से मुलाकात करने अबुलफजल पहुंचे. ओखला के अबुलफजल स्थित D ब्लाक के निजी फ़्लैट में आज़म खान से अखिलेश की मुलाक़ात हो रही है. 

 

15:25 PM

बिजनौर मे गंगा बैराज पर मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने 70 हजार अंगुलिका मछली की प्रवाहित
बिजनौर मे गंगा बैराज पर मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने 70 हजार अंगुलिका मछली गंगा नदी में प्रवाहित की. बिजनौर-यूपी के मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद गंगा बैराज घाट पहुंचे. रिवर रेंचिंग कार्यक्रम के तहत निर्मल गंगा हो रही है. संजय कुमार निषाद मंत्री के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. मामला थाना कोतवाली शहर बिजनौर के गंगा बैराज घाट का है. 

15:00 PM

संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन
चंपावत के विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को चंपावत में संकल्प दिवस के तौर पर मनाया गया. इस अवसर पर जहां जिला भाजपा कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. चंपावत में संकल्प दिवस के अवसर पर नशे के विरुद्ध संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया. तो वहीं जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर जनपद के अस्पतालों में फलों का वितरण किया गया. चंपावत के जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक पाठक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी के द्वारा स्वयं भी इस दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाने का अनुरोध क्या गया है. जिसके बाद पूरा भाजपा परिवार इस दिन को संकल्प दिवस के तौर पर मना रहा है. जनपद के स्थानों पर कई तरह के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज पूरे दिन जिला भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य संगठनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके अंत में टनकपुर के शारदा घाट पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन मनाया जाएगा. 

14:39 PM

मथुरा: 12 लाख के गांजे सहित 4 तस्कर गिरफ्तार
मथुरा में जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मथुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 12 लाख रुपए के गांजे सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों गांजा तस्कर बुलंदशहर गाजियाबाद और हापुड़ के रहने वाले हैं. जो पहले एक बार और गांजा तस्करी कर चुके हैं. मथुरा पुलिस ने जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत 24 घंटे पहले ही की थी. एसएससी के निर्देशन में मथुरा की एसओजी टीम और थाना राया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विशाखापट्टनम से तस्करी के लिए लाए गए 77 किलो गांजे को एक होंडा सिटी कार से बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. 

 

14:22 PM

कोटद्वार: तीन छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत मामला
कोटद्वार के गोविंद नगर निवासी तीन नाबालिक छात्रों की सड़क दुर्घटना में हुई संदिग्ध मौत के मामले में तीनों छात्रों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई हैं. शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों छात्रों की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्योंकि मृतक छात्रों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. लिहाजा इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है.

14:18 PM

14 सितंबर को ईडी ने दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, लखनऊ और गया में एचपीजेड नामक ऐप-आधारित टोकन से संबंधित जांच के संबंध में कई परिसरों में तलाशी ली. 

14:13 PM

लखीमपुर खीरी: लगातार हो रही बारिश के चलते कमजोर पेड़ जड़ से उखड़े
बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते कमजोर हुआ सड़क किनारे लगा पेड़. बस के पिछले हिस्से पर गिरा. बस में सवार यात्री बाल बाल बचे. कुछ यात्रियों को आई हल्की-फुल्की चोटें. भीरा थाना इलाके के बिजुआ गांव की घटना.

13:39 PM

चंदौली: तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत
तालाब में डूबने से दलित किशोर की मौत. गांव के बीचोबीच तालाब मे नहाते वक्त 12 वर्षीय दिब्याशू की हुई मौत.  जानकारी होते ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लेकर पहुंचे सरकारी अस्पताल. डाक्टरो ने मृत किया घोषित, शव को लेकर पहुंचे अपने गांव. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.. चकिया कोतवाली के सोनहुल गांव की घटना.

13:05 PM

मऊ: सुभासपा के बाघी नेता ने किया नई पार्टी का ऐलान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छोड़ चुके बागी नेताओं के साथ उनके अन्य सहयोगी रहीं पार्टियों ने बुलाई एक प्लाजा में पंचायत. इसमें उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर उनके पारिवारिक पार्टी होने का लगाया आरोप. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर के गुट ने की नई पार्टी "सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी" की घोषणा. नवरात्रि में हो जाएगा पार्टी का गठन.

12:41 PM

हाथरस: तहसील सादाबाद के नौगांव स्थित पीएनबी शाखा में सीबीआई का छापा
बैंक शाखा में गुरुवार की शाम को सीबीआई की रेड से हड़कंप है. बैंक में किसी बड़े घोटाले की आशंका के चलते जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम दस्तावेजों को खंगालने में लगी है.

12:30 PM

लखनऊ: आलमबाग बस टर्मिनल से कई बसें रद्द हुईं
दिल्ली, बनारस और प्रयागराज रूट की बसें रद्द. तेज़ बारिश और जलभराव की वजह से बसें रद्द.

12:05 PM

लखनऊ: गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
बारिश से निर्माणाधीन बिल्डिंग की बाउंड्री गिरी. रेलवे के कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स की बाउंड्री गिरी. बाउंड्री के गिरने से पक्की सड़क भी धंसी. गोमती नगर स्टेशन पर बन रहा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स.

11:20 AM

हरिद्वार: गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल के पहुंचा करीब 
291.80 पर चढ़ गया है गंगा का जलस्तर. चेतावनी स्तर 293 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है.

10:37 AM

हमीरपुर: एयरटेल प्रमोटर से अज्ञात लोगों ने बेल्टों से की जमकर मारपीट
मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भागे हमलावर. दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने बीच राह रोककर मारा. मामला मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी मोड़ के पास मुर्गी फार्म के पास का.

10:03 AM

बिजनौर में मूसलाधार बारिश
बिजनौर जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मैदानी व पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा कटान से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बह गई है. कोटावाली व रावली पुल के रपटे पर कई फ़ीट पानी चल रहा है. 

09:56 AM

सीतापुर के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद 
सीतापुर: लगातार बारिश के चलते सभी सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. गैर सरकारी विद्यालयों में भी छुट्टी जारी किया गया है. डीएम अनुज सिंह ने यह आदेश जारी किया गया है. इंटर तक विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में दो दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. 

09:38 AM

दिल्ली से चोरी करके लाते थे स्कूटी यूपी में नंबर प्लेट बदलकर करते थे बिक्री
 शाहजहांपुर:  पुलिस ने शातिर बाइक लिफ्ट गैंग का बड़ा खुलासा किया है. बाइक चोरों के पास से चोरी की गई चार मोटरसाइकिल और चार स्कूटी बरामद हुई है. शातिर गैंग दिल्ली से दो पहिया वाहन चुराकर यूपी में लाकर उन्हें बेचता था. फिलहाल पुलिस चोरी की बाइक खरीदने वालों की भी तलाश कर रही है. 

09:01 AM

Lucknow Hadsa: घायल मजदूर ने बताया कि रात के 12 बजे की घंटना है. हादसे के समय वहां पर 15 मजदूर मौजदू थे. सभी मजदूर झांसी के रहने वाले हैं. वे यहां पर दीवार का निर्माण कर रहे थे. घायल 6 मजदूरों का हजरतगंज के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

08:44 AM

लखनऊ: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. उन्‍होंने सभी घायलों के मुफ्त इलाज का भी आदेश दिया है. गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही है. 

08:43 AM

लखनऊ के दिलकुशा कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे मजदूर 
लखनऊ हादसा: मौके पर मजदूरों के बैग, बर्तन, समान बिखरे हुए थे. कुछ दिन पहले ही मजदूर अपने परिवार वालों को भी बुलाया था. यहां पर मजदूरों की पूरी फैमली रह रही थी. बताया जा रहा है कि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर रेस्कयू कर कर रही है. मौके पर आर्मी के जवान भी मौजूद हैं. यह हादसा लखनऊ के दिलकुशा कॉलोनी में हुई है. बताया जा राह है कि मजदूर गुरुवार की रात खाना खाने के बाद दीवार के पास में ही टेंट बनाकर आराम कर रहे थे. 

07:21 AM

ढाई बजे मकान की दीवार गिर गई
लखनऊ ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि रात में ढाई बजे मकान की दीवार गिर गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं, तीन बच्चें और तीन पुरुष हैं. लखनऊ में तेज बारिश के कारण यह हादसा हुआ था. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग मजदूर हैं. वे दीवार के निर्माण का कार्य कर रहे थे. काफी समय से यहां पर निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर यहां पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. 

07:15 AM

लखनऊ: मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. सभी बोर्ड्स के इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी. 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर का हर इलाका जलमग्न हो गया है. परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने  फैसला लिया है. 

Trending news