Majedar Jokes: हम अपने रीडर्स के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. पढ़ें आज के Viral Jokes
Trending Photos
Viral Jokes in Hindi: हंसना अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
1. जोनू - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोनू - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
2. राहुल- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर.
बॉस- छुट्टी नहीं मिलेगी.
राहुल- सर सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है, मुंह वैसा ही है कुत्ते की तरह.
बॉस सदमे में...
3. एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बैठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है...
4. पति- पत्नी को मूवी देखने जाना था.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति (चिल्लाते हुए)- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता.
5. वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
Krishna Janmashtami Vrat Rules: जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना सहना पड़ेगा कान्हा का प्रकोप